Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है। वीडियो में एक दंपती की कहानी दिखाई गई है, जहां महिला मां नहीं बन सकती थी। कई सालों से संतान सुख की कमी उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ रही थी, लेकिन फिर पति ने जो कदम उठाया, वह भावनाओं से भरा हुआ और बेहद खास था।

दीवारों के पीछे छिपकर रोने लगी महिला

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ronymatubber10 ने पोस्ट किया है में दिखागा गया है कि पति एक दिन अपने घर नवजात शिशु को लेकर आता है। वह बच्चे को अपनी गोद में लेकर घर में घुसता है। पति की गोद में बच्चे को देखकर पत्नी भावुक हो जाती है और दीवारों के पीछे छिपकर रोने लगती है।

घर में आई नन्ही परी, फूट-फूटकर रो पड़े पिता-दादा, डॉक्टर को हाथ जोड़कर कहा थैंक्यू, Viral Video कर रहा भावुक

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पति आगे बढ़ता है और पत्नी की गोद में नवजात को देता है। जैसे ही महिला बच्चे को अपनी बाहों में लेती है, उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। वह बच्चे को सीने से लगाती है और उसकी मासूमियत को महसूस करती है। पुरुष को बच्चे और पति को चूमते हुए देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

पति का यह सरप्राइज न सिर्फ पत्नी के लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। वीडियो में मौजूद लोग भी इस पल को देखकर भावुक हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि यह पल इंसानियत, प्यार और रिश्तों की सच्ची तस्वीर है। हालांकि, कुछ वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाते भी दिखे और बच्चा गोद लेने की लंबी चौड़ी कानूनी प्रक्रिया का जिक्र किया।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं थोड़ा उलझन में हूं। आप ऐसे ही किसी बच्चे को गोद नहीं ले सकते, इसके लिए दोनों माता-पिता की जरूरत होती है। बहुत सारी कानूनी बातें हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “ओह असली मर्द. कितना कीमती पल था।” तीसरे यूजर ने कहा, “पुरुष भाई। अगर उसकी पत्नी खुश होगी तो वह और अधिक खुश होगा। यह एक अलग तरह का प्यार है, जो महसूस कर सकता है, वह ही कर सकता है बस।”

दिल का राजा निकला ऑटो वाला, पत्नी का शानदार तरीके से मनाया जन्मदिन, Viral Video देख यूजर्स बोले – इमोशनल कर दिया यार

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “थोड़ा क़ानून पढ़ो एडमिन। यह एक बच्चा है, कोई कुत्ता या बिल्ली नहीं जिसे तुम गली में जाकर गोद ले लो। बच्चे को गोद लेने के लिए कानूनी औपचारिकताएं होती हैं, जिनमें दंपत्ति दोनों पक्षों की भागीदारी जरूरी होती है। मुझे लगता है कि पति घर से कहीं दूर अपनी नौकरी से वापस आ गया है और पत्नी उसे देखकर बहुत खुश है। कमरे में बच्चे के लिए पहले से ही एक झूला रखा हुआ है।”

बहरहाल, जनसत्ता वीडियो से जुड़े दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। लगभग 13 लाख यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।