Cute Baby Viral Video: एक पल के लिए कभी हम अपनी आंखों को बंद करते हैं तो सिर्फ अंधेरा नजर आता है। उस अंधेरे को बहुत अधिक समय तक देख पाना हम सभी के लिए बहुत मुश्किल होता है, लेकिन सोचो उन लोगों का जिनकी जिंदगी में बस अंधेरा ही होता है मतलब कि वो लोग जो देख नहीं पाते। ऐसे लोग या तो जन्म से ही इस दुनिया को नहीं देख पाते या फिर किसी हादसे में अपनी आंखें गंवा देते हैं।
आंखों की कीमत इस बच्चे से पूछिए
असल में आंखों की कीमत वहीं लोग समझ सकते हैं जो देख नहीं पाते, लेकिन अगर कोई ऐसे चमत्कार हो जाए कि कभी न देख पाने वाला व्यक्ति अचानक से इस दुनिया को देखने लगे तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में आपको नजर आएगा।
डॉक्टरों ने बदल दी इस बच्चे की दुनिया
यह वायरल वीडियो एक बच्चे का है जो दुर्लभ दृष्टि दोष के साथ पैदा हुआ था, जिसकी वजह से वह दुनिया को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाया। जन्म से ही यह बच्चा इस दोष से ग्रस्त था, लेकिन डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसा चश्मा तैयार किया जिसने उस बच्चे की दुनिया बदल दी। डॉक्टरों ने वह चश्मा उस बच्चे को पहनाया और वह बच्चा पहली बार दुनिया को साफ आंखों से देख सका। उसने पहली बार अपने माता-पिता को साफ आंखों से देखा।
अपने माता-पिता को पहली बार देखने और इस दुनिया को पहली बार साफ नजरों से देखने की खुशी इस बच्चे के एक्सप्रेशन से साफ देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में यह बच्चा कुछ ऐसी प्रतिक्रिया देता है कि हर कोई उसका रिएक्शन देखकर हैरान रह जाता है। उसकी खुशी को उसका फेस एक्सप्रेशन बहुत अच्छे से बयां करता है। बच्चे का रिएक्शन देखने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि यही होती है सच्ची खुशी।
वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम पर इस बच्चे का वीडियो The Uncut Dialogues नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों ने गजब के रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है- इस बच्चे के रिएक्शन ने तो मेरा दिल ही जीत लिया। एक और अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना अद्भुत! मुझे याद आ रहा है जब मेरी बेटी, जो सुन नहीं सकती उसने जब पहली बार श्रवण यंत्र लगाया था। उसका रिएक्शन कुछ ऐसा ही था।