Emotional Viral Video: शादी के मौके पर भाई-बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा भावुक करने वाला होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर घर में भाई-बहन के बीच नोकझोंक होता ही रहता है। भाई बहन को यह कहकर चिढ़ाते हैं कि अच्छा है तेरी शादी हो रही, अब मैं आराम से घर में रहूंगा। तेरी विदाई पर रोना तो छोड़ मैं उदास भी नहीं होउंगा। हालांकि, बहन को पराया होता देख भाई अक्सर उसकी शादी में रो पड़ते हैं।
रोता दिखाई दिया स्टेज के नीचे खड़ा भाई
इसी खट्टे-मीठे एहसास को दिखाता एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बहन जयमाला लिए स्टेज पर खड़ी होती है तो उसका स्टेज के नीचे खड़ा उसका छोटा भाई खुद को रोक नहीं पाता और सिसक-सिसककर रोने लगता है। बहन को दुल्हन के रूप में देखकर उसकी आंखों से आंसू लगातार बहते जाते हैं, और वह सिसकते हुए उसे देखता रहता है।
इधर, दूल्हे के साथ स्टेज पर खड़ी बहन भी अपनी भावनाओं को कंट्रोल करती नजर आती है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में बहन के चेहरे पर भी हल्की-सी भावुकता नजर आती है। आसपास खड़े परिजन इस प्यार भरे पल को अपने फोन में कैद करते हैं, जबकि शादी का मंडप कुछ देर के लिए भावनाओं से भर जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है। यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि भाई-बहन का रिश्ता ही ऐसा होता है—नोकझोंक, प्यार, तकरार और फिर ऐसे इमोशनल पल, जो जिंदगी भर याद रह जाते हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि बहन की शादी भाई के लिए सबसे कठिन विदाई होती है। वहीं, कई लोगों ने इस छोटे भाई की मासूमियत की तारीफ की।
इंटरनेट पर ये वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है, और लोग इसे देखकर खुद भी भावुक हो रहे हैं। शादी के अनगिनत पलों में से यह एक ऐसा सीन है, जिसने साबित कर दिया कि भाई-बहन का बंधन कितना अनमोल होता है।
