Diwali Emotional Viral Video: दिवाली का त्योहार रौशनी, मिठास और खुशियों से भरा होता है। लेकिन इसी चकाचौंध के बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आती हैं जिससे दिल भर आता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा जिसने अपनी पूरी शरीर पर चांदी सा रंग पोता हुआ है सड़क किनारे बैठकर आते जाते लोगों को टुकुर-टुकुर इस उम्मीद में देख रहा है कि वो उसे कुछ बख्शीश देंगे।

वीडियो ने यूजर्स को कर दिया भावुक

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि एक गरीब परिवार का बच्चा सड़क किनारे बैठा है। उसने अपनी शरीर पर पेंट लगाया हुआ है, केवल इस प्रयास में कि लोग उसे देखें और उसे कुछ पैसे या मिठाई दें। बच्चे के आगे एक बर्तन भी रखा हुआ है। उसके आसपास दुकानों पर रंग-बिरंगी लाइटें और पटाखों की आवाजें गूंज रही हैं, लेकिन वह बच्चा बस एकटक लोगों को देखता रहता है।

पति की मौत के बाद 35 लाख का मुआवजा लेने लौटी पत्नी, 5 साल पहले बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग हो गई थी फरार

उसकी आंखों में यह उम्मीद साफ झलकती है कि काश वो भी दूसरों की तरह दिवाली मना पाता, मिठाई खा पाता, पटाखे जलाता। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने यूजर्स की आंखें नम कर दी हैं। उन्होंने कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर भावुत होते हुए टिप्पणी की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक करोड़ों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को छह लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “इन मासूम को भीख देना बंद करो क्योंकि ये मासूम बच्चे पैसे का मोल तक नहीं जानते, इनको देना है तो शिक्षा दो इनके मां बाप को ढूंढ कर उनसे बात करो कि ये उनके है या कही से लाए गए है सिर्फ भीख के लिए।”

भगवान ऐसे बच्चे सभी को दें… बुजुर्ग मां को बच्चे की तरह गोद में उठाकर जगन्नाथ प्रभु के दर्शन को पहुंचा शख्स, भावुक कर रहा Viral Video

कई लोगों ने इस बच्चे की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। वीडियो को देखकर यूजर्स ‘ह्यूमैनिटी’ और ‘काइंडनेस’ पर जोर दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो कमेंट सेक्शन में लिखा कि उन्होंने अपने शहर में जरूरतमंद बच्चों को मिठाइयां और कपड़े बांटने की योजना बनाई है। यह वायरल वीडियो न सिर्फ भावनाओं को झकझोरता है बल्कि यह याद दिलाता है कि दिवाली का असली मतलब सिर्फ रोशनी नहीं, बल्कि किसी और के जीवन में उजाला फैलाना भी है।