Funny Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में हाथियों का एक झुंड दिखाया गया है, जो दो लड़कियों को स्कूटी से आता देख डर जाता है और कुछ पल ठिठक कर खड़े रहने के बाद वहां से रास्ता बदल कर भाग जाता है।

एक पल को डर गया हाथियों का झुंड

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि हाथियों का एक झुंड सड़क की ओर बढ़ रहा है। तभी सड़की की ओर से दो लड़की स्कूटी से आती दिख रही हैं। जानवर और लड़कियां एक-दूसरे को अपनी ओर आते देख कुछ पल को सहम जाते हैं। हाथियों का झुंड कुछ पल को रुक जाता है।

इस बीच एक लड़की स्कूटी सड़क पर ही छोड़कर भाग जाती है। जबकि दूसरी लड़की स्कूटी एक कार के पीछे लगा देती है। इस बीच हाथियों का झुंड तेजी से वहां से भाग जाता है। इस घटना ने यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। उनका कहना है कि हाथियों को भी स्कूटी सवार लड़कियों-युवतियों से डर लगता है, तो हम इंसान क्या चीज हैं।

यह भी पढ़ें – फौजी बेटे ने माता-पिता का ऐसे किया सम्मान, Viral Video देख भावुक हो गए यूजर्स, कहा – बंदे ने एकदम दिल खुश कर दिया

दरअसल, ऐसी एक धारणा लोगों के बीच बन गई है कि लड़कियां स्कूट सेफ नहीं चलाती हैं। अगर वे स्कूटी चला रही हैं तो कुछ भी हो सकता है। इस बात को सिद्ध करता हुआ अनेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है। हालांकि, यह केवल धारणा मात्र है। बहरहाल एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो को अब तक 36 लाख से अधिक एक्स यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार टिप्पणियों से भर दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हाथी शायद हैरान थे कि कोई उनसे नहीं डर रहा था। वे रुक गए और डर भी गए।” दूसरे यूजर ने कहा, “वे उन महिलाओं से डरते हैं जो उनके आगे गाड़ी चलाती हैं।”

यह कोई देवदूत से कम नहीं… बाढ़ के उफनते पानी के बीच कंधे पर दो बच्चियों को लेकर आते दिखे पुलिस जवान, Viral Video देख यूजर्स ने किया सलाम

तीसरे यूजर ने कहा, “हाथियों का झुंड भी लड़की की ड्राइविंग के आगे डर गया, तो हमारी तो औकात ही क्या है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हाहा, सच में! स्कूटर का हॉर्न तो इनका असली दुश्मन है। ताकतवर हाथी भी जानते हैं कि इस जोड़ी (स्कूटर और लड़की) से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।”