शुक्रवार को एक हथिनी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर्फ घूमती नजर आई। हथिनी के एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाने की वजह से लंबा जाम लगा। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा है कि अगर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चढ़ गई होती तो?
अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वजन सह नहीं पाता, वो खुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहां है?”
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
विक्रम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अखिलेश यादव जी आपकी इन्हीं हरकतों की वजह से पार्टी के साथ परिवार भी टूटता जा रहा है क्योंकि आप अपनी आत्म मुग्धता में जनता के मुद्दे उठाने की जगह विरोध की राजनीति कर रहे हैं।’ मयंक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कहीं भाजपा नेता ये न कहने लगे कि ये गजराज एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता चेक करने गए थे?’
अनुराग यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नकल के लिए भी अकल चाहिए। हर कोई अखिलेश यादव जी का नकल कर सकता है मगर अखिलेश यादव जी जैसा काम नहीं कर सकता है। किरण कुमार चौरसिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही आपकी कमी है माननीय, सपा साफ हो चुकी है और यह जो बनवाया गया, वह उत्तर प्रदेश सरकार ने बनवाया है नाकि किसी पार्टी ने, वो अलग बात है कि सैफई महोत्सव भी इसी उत्तर प्रदेश सरकार के खर्च पर किया जाता था, वो कभी सपा नहीं करवा पाई।’
यहां देखिए वीडियो
दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का गजराज जी निरीक्षण कर रहे हैं और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को उद्घाटन हुए पांच दिन भी नहीं हुआ कि टूट-फूट गया, यही BJP की सरकार में एक्सप्रेस-वे का हाल है।’ शिवकुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अखिलेश जी बहुत बढ़िया, आप तो एसी कमरे में बैठकर केवल सरकार की कमियों को गिनाते रहो, आजकल फोटो तो आ ही जाती है, ट्विटर पर डालते रहो। राजनीति तुमसे ना हो पाएगा।’
बताया जा रहा है कि ये हाथिनी कोई जंगली नहीं थी बल्कि इसको लेकर एक महावत जा रहा था। महावत लंच करने के लिए गया तो हथिनी धीरे-धीरे एक्सप्रेस-वे तक चली गई। इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ डीएफओ ने कहा कि हथिनी से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है और महावत के मालिक से लाइसेंस मंगाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
