Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो हमेशा ही यूजर्स का मूड फ्रेश कर देते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक दिलचस्प और बेहद प्यारा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक हाथी और एक डॉगी की दोस्ती और मस्ती देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। वीडियो में दिखता है कि एक बड़ा-सा हाथी तालाब किनारे खड़ा है और अपनी लंबी सूंड से पानी उछालकर छोटे डॉगी पर बरसा रहा है।

मासूम दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया

हाथी का यह अंदाज़ बिल्कुल वैसा लगता है जैसे वह डॉगी को बारिश या झरने का अहसास करवा रहा हो। हाथी की इस हरकत से डॉगी भी काफी खुश नजर आता है। वह पानी की बौछारों के बीच उछल-कूद करता है, मानो उसे यह ‘नेचुरल शावर’ मिल रहा हो। वीडियो में डॉगी की पूंछ लगातार हिलती रहती है, जिससे साफ पता चलता है कि वह इस मस्ती का पूरा आनंद ले रहा है। साथ ही वो बार-बार हाथी से इसे रिपीट करने का इशारा करता भी दिखता है।

सिर पर घूंघट, हाथों में गिटार… नई बहू ने गाया इतना सुरीला गाना, रातों-रात Viral हो गया Video, यूजर्स बोले – बहूरानी तो सिक्रेट सुपरस्टार निकली

दोनों जानवरों के बीच दिख रही मासूम दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल होने लगा। हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया और कमेंट बॉक्स में मजेदार रिएक्शन की बरसात कर दी। एक यूजर ने लिखा, “यह एक प्यारा और मधुर वीडियो है लेकिन यह देखना बहुत दुखद है कि कैसे पर्यटन और मनोरंजन के नाम पर हाथियों का निर्दयतापूर्वक उपयोग किया जाता है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

दूसरे ने मजाक में कहा, “डॉगी तो झरने का मजा ऐसे ले रहा जैसे स्पा ट्रीटमेंट चल रहा हो।” किसी ने लिखा, “जानवरों की दोस्ती में जो प्योरिटी है, वह इंसानों में मिलना मुश्किल है!”

‘यह घर किराए का नहीं, आपका है…’, बेटे ने फ्लैट खरीदकर दिया सरप्राइज, सपनों का आशियाना पाकर रो पड़े मां-पिता, देखें Viral Video

लोगों को इस वीडियो में सबसे ज्यादा अच्छा यह लगा कि दोनों जानवर कितने आराम से और बिना किसी डर के एक-दूसरे के साथ खेल रहे हैं। कई यूजर्स ने इस सीन को ‘थेराप्यूटिक’ बताते हुए कहा कि यह वीडियो दिन भर की टेंशन दूर कर देता है। वहीं, कुछ ने लिखा कि ऐसी सुंदर नैचुरल बॉन्डिंग केवल जानवरों में ही देखी जा सकती है।

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हमेशा से वायरल होते आए हैं, लेकिन यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इसमें मजाक, प्रेम और दोस्ती तीनों का परफेक्ट मिश्रण देखने को मिलता है। हाथी की मासूम शरारतें और डॉगी की खुशी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। यह छोटा-सा वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि चाहे इंसान हों या जानवर—मस्ती करने का मौका मिले तो हर कोई दिल खोलकर जीना जानता है।