Elephant Funny Viral Video: हाथी एक ऐसा जानवर है, जिनमें इमोशनल इंटेलिजेंस सबसे अधिक देखी गई है। हाथियों की लॉन्ग-टर्म मेमोरी और सहानुभूति की स्किल्स बहुत जबरदस्त होती हैं। दूसरे जानवरों के मुकाबले सबसे अच्छी। उन्हें दशकों पहले की खास जगहें, लोग, खतरे, यहां तक कि इनाम भी याद रहते हैं।
वायरल वीडियो देख खुश हो गए यूजर्स
कहा जाता है कि वे अपने मरे हुए साथियों का शोक मनाते हैं, उनकी हड्डियों को धीरे से छूते हैं और सच में दुख दिखाते हैं। वे झुंड के घायल सदस्यों को दिलासा देते हैं और उनकी मदद करते हैं। वे सचमुच दूसरे हाथियों (और कभी-कभी इंसानों) की भावनाओं को पहचानते हैं और उन पर प्रतिक्रिया देते हैं।
इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथी अपने केयरटेकर के साथ खेलता दिख रहा है। केयरटेकर जो साइकिल चला रहा है हाथी उसे रोकता दिख रहा है। संभवतः हाथी की भी इच्छा रही होगी कि वो भी साइकिल पर बैठे।
वीडियो जिसे एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि हाथी साइकिल सवार केयरटेकर का रास्ता बार-बार रोकता दिख रहा है। वो तब तक हार नहीं मानता जबतक वो उसे साइकिल से नीचे उतार नहीं देता।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किया गया गजराज की मस्ती का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो भागदौड़ और तनाव-भरी जिंदगी में हल्के फुल्के मस्ती के पल लेकर आते हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या यह कमाल की बात नहीं है कि जानवर भी भावनाओं को महसूस करते हैं और उन्हें ज़ाहिर करते हैं? यह इतनी ठंडी दुनिया में दिल को सुकून देता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह आज मैंने देखी सबसे खूबसूरत चीज़ है।” तीसरे यूजर ने कहा, “उसे एक बार साइकिल चलाने दो।”
वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “ये ज़िंदगी के कुछ सबसे खूबसूरत पल हैं।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको गजराज की मस्ती कैसी लगी, कमेंट करके बताएं।
