Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंसानों ही नहीं, बल्कि जानवरों के बीच मौजूद अनोखी संवेदनशीलता और दया को दिखाता है। बारिश के दौरान जब बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा था, तभी एक मासूम हिरन उसमें फंसकर बहने ही वाला था। तेज धारा के सामने वह पूरी तरह असहाय दिख रहा था और हर पल उसकी जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा था।
हाथी ने हिरण की जान बचाई
इसी बीच, अचानक एक विशाल लेकिन बेहद शांत स्वभाव वाला हाथी वहां आता है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में साफ दिखता है कि हाथी स्थिति को समझते हुए बहुत धीरे, बहुत सावधानी से उस हिरन की ओर बढ़ता है। पानी का बहाव तेज होता है, लेकिन हाथी का मन जरा भी नहीं डोलता। बिना किसी घबराहट और बिना किसी हिचकिचाहट के वह छोटे से हिरन को अपनी सूंड से सहारा देता है और फिर उसे पानी से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देता है।
हाथी का यह व्यवहार यह साबित करता है कि जानवर केवल अपने जैसे प्राणियों के प्रति ही नहीं, बल्कि दूसरी प्रजातियों के प्रति भी उतनी ही संवेदना रखते हैं। कई बार तो उनकी दया इंसानों से भी कहीं ज्यादा सच्ची और निश्छल दिखाई देती है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं— “जानवरों में इंसानियत आज भी जिंदा है।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
फिलहाल इस वीडियो का लोकेशन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही इसके मूल सोर्स की पुष्टि हुई है। फिर भी, यह वीडियो जहां का भी हो, इसका मैसेज दुनिया भर के लोगों के लिए समान है। यह छोटा-सा दृश्य हमें याद दिलाता है कि प्रकृति में भी प्रेम, दया और सहानुभूति की गहराई मौजूद है। बड़े से बड़ा जीव भी छोटे से छोटे प्राणी की रक्षा के लिए आगे बढ़ सकता है।
आज के समय में जहां चारों ओर संघर्ष, हिंसा और नफरत की खबरें सुनने को मिलती हैं, ऐसे में यह वीडियो उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आया है। यह साबित करता है कि दया की भावना अब भी जिंदा है — न सिर्फ इंसानों में, बल्कि जानवरों में भी। कभी-कभी सबसे बड़े दिल, सबसे शांत प्राणियों में मिलते हैं। और यह हाथी बिल्कुल उसी का उदाहरण है।
