आजकल हम इंसानों के बीच इंसानियत गायब सी हो गई है। कोई किसी की मदद करने को तैयार नहीं होता। इंसान ही इंसान का दुश्मन बनता जा रहा है, लेकिन जानवरों में कितनी इंसानियत है यह आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर पता चल जाएगा, जहां एक हाथी ने पानी में बह रहे बाघ को बचा लिया और उसे अपनी पीठ पर बिठाकर पानी से बाहर निकाला। वायरल वीडियो लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल बन चुका है।
हाथी ने ऐसे बचाया बाघ को
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंडोनेशिया के सुमात्रा का है जहां नवंबर के आखिर में प्राकृतिक आपदा के चलते भीषण तबाही हुई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ पानी में फंसा है और हाथी उसको बचाने की कोशिश कर रहा है। हाथी उस बाढ़ के पानी में तेज बहाव के बीच पैर जमाकर खड़ा है तभी बाघ एक छलांग लगाकर हाथी की पीठ पर चढ़ जाता है।
वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर छिड़ी सोशल मीडिया पर बहस
वायरल वीडियो को इंडोनेशिया के सुमात्रा का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है। अधिकतर लोगों ने इस वीडियो को AI जनरेटेड बताया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इस वीडियो को फैक्ट चेक में भी AI जनरेटेड पाया है। हालांकि इस वीडियो को जहां का बताया जा रहा है वहां नवंबर के आखिर में साइक्लोन सेन्यार की वजह से भीषण तबाही हुई थी। जनसत्ता इस वीडियो के सही होने की बिल्कुल पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों को एक सीख दे रहा है।
वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को vinayshaarma नाम के यूजर ने 17 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। इस वीडियो को 1.5 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक भी किया है। यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इंडोनेशिया की एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। सुमात्रा में आई भयानक बाढ़ के बीच एक हाथी ने बाघ को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला।”
