Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने नेटिजन्स को डरा भी दिया और हैरान भी कर दिया। यह वीडियो जंगल सफारी का है, जहां एक हाथी ने अचानक गुस्से में आकर सफारी जीप पर हमला कर दिया। ड्राइवर को अपनी और अन्य सवारियों की जान बचाने के लिए गाड़ी बैक गियर में दौड़ानी पड़ी।
कैमरे में पूरा नजारा हो गया रिकॉर्ड
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर travel.kannadiga ने पोस्ट किया है में साफ देखा जा सकता है कि शुरुआत में हाथी अचानक वह आक्रामक हो जाता है। वह कान फड़फड़ाते हुए और सूंड उठाकर गाड़ी की ओर दौड़ता है। ड्राइवर भी तुरंत हालात को भांप लेता है और बिना देर किए गाड़ी को बैक गियर में डालकर तेजी से पीछे की ओर भगाने लगता है। यात्रियों की सांसें थम जाती हैं, जबकि कैमरे में यह पूरा नजारा रिकॉर्ड हो जाता है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कई लोगों ने लिखा – “जंगल का राजा शेर ही नहीं, हाथी भी हो सकता है”। वहीं कुछ ने कहा – “ड्राइवर की समझदारी ने सबकी जान बचा ली”। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं।
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाथी आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन अगर उन्हें किसी तरह का खतरा महसूस होता है या वे परेशान होते हैं, तो वे आक्रामक हो सकते हैं। ऐसे में सफारी के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। यह नजारा बताता है कि जंगल में इंसान नहीं, जानवरों का राज होता है और वहां उनकी शर्तों पर ही रहना पड़ता है।
बीते दिनों भी हाथी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि हाथियों का एक झुंड सड़क की ओर बढ़ रहा है। तभी सड़की की ओर से दो लड़की स्कूटी से आती दिख रही हैं। जानवर और लड़कियां एक-दूसरे को अपनी ओर आते देख कुछ पल को सहम जाते हैं। हाथियों का झुंड कुछ पल को रुक जाता है।
इस बीच एक लड़की स्कूटी सड़क पर ही छोड़कर भाग जाती है। जबकि दूसरी लड़की स्कूटी एक कार के पीछे लगा देती है। इस बीच हाथियों का झुंड तेजी से वहां से भाग जाता है। इस घटना ने यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। उनका कहना है कि हाथियों को भी स्कूटी सवार लड़कियों-युवतियों से डर लगता है, तो हम इंसान क्या चीज हैं।