Funny Dance Viral Video: अगर आप जिंदादिल इंसान हैं तो फिर आपकी उम्र चाहे जो भी हो आप जिंदगी को हमेशा ही एंजॉय करेंगे। उम्र से इतर आप जिंदगी को भरपूर जिएंगे और खुद भी खुश रहेंगे व अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रखेंगे। इसी जिंदादिली को दिखाता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

जिंदादिली को देख यूजर्स खुश हो गए

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर raje.ndrayadav40 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग महिला जमकर डांस कर रही हैं। साथ ही वो अपनी दोस्त को भी डांस करने को कह रही हैं। बुजुर्ग महिला डांस करते-करते अपनी दोस्त की ओर बढ़ती हैं और उसे भी साथ देने को कहती हैं।

छात्र ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर मटकाया कमर, डांस का Viral Video देख दंग रह गई इंटरनेट की पब्लिक, कहा – भाई नाच तुम रहे, शर्म हमें आ रही

इस पर दूसरी बुजुर्ग पहले तो झिझकती हैं, लेकिन कुछ ही पलों बाद वो भी अम्मा के साथ डांस करती दिखती हैं। दोनों साथ मिलकर खूब ठुमके लगाती हैं। उन्हें देख आसपास खड़ी अन्य महिलाएं हंस पड़ती है। हालांकि, उनपर ध्यान देने के बजाय वो डांस करना जारी रखती हैं। बुजुर्ग महिलाओं की इस जिंदादिली को देख यूजर्स खुश हो गए हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। 1 लाख से अधिक लाइक के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने तारीफ से भर दिया है। कुछ यूजर्स ने दादियों के डांस की सराहना की है, जबकि कुछ ने उनके लिए दुआएं मांगी हैं।

कमर तक पानी में घुसकर गोरिल्ला को फल देने पहुंच गया शख्स, सच्चा प्यार देख जानवर ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख हो जाएंगे भावुक

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मस्त डांस दादी जी, वाह बहुत सुंदर” दूसरे यूजर ने लिखा, “भगवान इन दादियों को हमेशा स्वस्थ रखें। इन्होंने इस उम्र में भी अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखा हुआ है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बहुत मस्त वीडियो। पुराने खिलाड़ी मैदान में आ गए हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दादियों ने वाकई दिल जीत लिया। बहुत अच्छा वीडियो।”