Elderly Woman Viral Video: भारत की आधी से अधिक आबादी ऐसी जो अभी भी गरीबी में जी रही है। मॉल में घूमना, रेस्तरां में खाना या वो सारे चीजें जो शहर में रह रहे लोगों को आम लगती हैं, वो करना उनके लिए आज भी एक सपना है। यही वजह है कि जब उन्हें सपनों को साकार करने का मौका मिलता है तो वो खुश तो होते हैं पर साथ में असहज भी हो जाते हैं। यह असहजता उनके हाव-भाव और बर्ताव में नजर आता है।
हाथ में चप्पल लिए घूमते दिख रही
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को एहसास दिलाया है कि गांव में रहने वाले लोग कितने भोले होते हैं। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ बुजुर्ग मॉल घूमने गए हैं। सभी मॉल के कॉरिडोर में घूमते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक दादी हाथ में चप्पल लिए घूमते दिख रही हैं।
वीडियो के संबंध में बताया गया है कि दादी जो पहली बार मॉल गई थीं, वो वहां की साफ-सफाई और चमचमाते फर्श देख हैरान रह गईं और उसपर चप्पल उतार कर चलना ही सही समझा। ऐसे में जहां अन्य लोग एकदम सहजता से चप्पल-जूते पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं, वहीं अम्मा हाथ में चप्पल लिए थोड़ी असहज सी इधर-उधर देखते हुए चलती दिख रही हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वायरल वीडियो में दिख रही अम्मा की मासूमियत ने यूजर्स के दिल को छू लिया। वे खुद को वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वाह! असली भारत ही गांव में बसता है ये दादी अम्मा उसका सटीक उदाहरण हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “कुछ चप्पलें चिकनी फ़र्श पर बहुत फिसलती हैं गिरने का डर होता है ये वजह भी हो सकती है।”
तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “अंतिम संस्कारी पीढ़ी हैं ये।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हो सकता है उनके चप्पल में धुल वगैरह लगा हो और सोच रही हों कि कहीं उनके चप्पल से फर्श गन्दा न हो जाये।” बहरहाल कारण जो भी हो पर गांव के लोगों में आज भी सरलता और सहजता बची हुई है इससे इनकार नहीं किया जा सकता।