कहते हैं जिंदादिल इंसान कभी बूढ़ा नहीं होता, एन्जॉय करने की कोई उम्र नहीं होती। ऐसे कई बुजुर्गों के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्होंने इसे सच भी साबित किया है। इस वक्त एक ऐसी ही बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘पिया अब तो तू आजा’ गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।
बुजुर्ग महिला के डांस का वीडियो वायरल
यह वीडियो 14 मई को इंस्टाग्राम यूजर मनीषा खारसिन्टीव (@manishakharsyntiew) ने शेयर किया था। अब तक इसे एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि यह किसी फंक्शन में रिकॉर्ड किया गया है, जहां सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं। वीडियो देखने के बाद इंस्टाग्राम यूजर बुजुर्ग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बुजुर्ग महिला के कई महिलाओं ने किया नृत्य
बुजुर्ग महिला की एनर्जी देखकर वहां मौजूद तमाम लोग भी खुद को रोक नहीं पाए और महिला के साथ जमकर डांस किया। पूरे वीडियो में महिला पूरे जोश के साथ डांस कर रही है और एन्जॉय कर रही हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “दादी जिस उर्जा से डांस कर रही हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है।” एक महिला ने दावा किया है, “हमने उन्हें उस दिन लाइव देखा था. जब उन्होंने डांस किया था। उन्होंने काबिले तारीफ डांस किया था और वह हमारी कॉलोनी की ही हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे वह लंबे समय से इस मौके की तलाश में थीं।
एक यूजर ने लिखा कि ये जवांदिल हैं और ये नौजवानों से भी बेहतर हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाह दादी अम्मा। आप की उर्जा देखकर मैं तो यही प्रार्थना करता हूं कि आपको ऊपर वाला लंबी उम्र दे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें भी ऐसी ही जिन्दगी जीना है। ऐश्वर्या नाम के यूजर ने लिखा कि हमें भी बुढ़ापे में ऐसा ही करना है।