Elderly Woman Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। यही वजह की यह जमकर वायरल होते हैं। इनदिनों भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला एवरग्रीन अदाकारा एश्वर्या राय के आइटम सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mahimaraghuwanshi619 नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि महिला मेंहदी के फंक्शन में डांस कर रही हैं। उनके साथ अन्य रिश्तेदार भी डांस कर रहे हैं। जबकि कुछ उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। हालांकि, इस सब बातों से बेफिक्र अम्मा ग्रेसफुली डांस करती हैं। उनके एक-एक स्टेप लिरिक्स के साथ सिंक करते हैं।

सैयारा मूवी का गाना गाकर छा गई छोटी बच्ची, Viral Video देख दीवानी हुई इंटरनेट की पब्लिक, ओरिजिनल सिंगर ने भी की तारीफ

बुजुर्ग महिला के डांस वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। उन्होंने वीडियो पर स्पष्ट रूप से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अम्मा की खूब तारीफ की है और उन्हें ‘सुपर दादी’ का टैग दिया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी जीवन के लिए भगवान से कामना भी की है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उन पर भर-भरकर प्यार लुटाया है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया अम्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब डेढ़ लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अम्मा के डांस की खूब तारीफ की है।

ड्यूटी पर लौटना था पर नहीं मिली रिजर्वेशन, रेल में टॉयलेट के बाहर बैठकर आर्मी जवान ने किया सफर, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “ऐसे ही होनी चाहिए जिंदगी। आखिरी सांस तक मस्ती में जियो, प्रभु के प्रेम में जियो, भक्ति में जियो, स्थिति चाहे जैसी भी हो खुश होकर जियो।” दूसरे यूजर ने कहा, “दादी प्रणाम, दिल खुश कर दिया आपने। कितना अच्छा डांस किया।” तीसरे यूजर ने कहा, “वाह दादी वाह… किसी की नजर ना लगे आपको। आप काला टीका लगा लो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दादी आप पूरी दुनिया में फेमस हो गई इतना सुंदर डांस करके।”