Elderly Man Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने बहस छेड़ दी है। वीडियो एक बुजुर्ग का है, जो बैंक में चेक भरने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि बुजुर्ग बैंक में फर्श पर बैठकर चेक भरने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें इस काम को करने में परेशानी हो रही है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कहां क्या डिटेल भरनी है।

बैंककर्मियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बुजुर्ग कांपती हाथों से कभी जरूरी कागजात निकालते, कभी फोन निकालते हैं और कभी मदद के लिए अपनी निगाहें इधर-उधर घुमाते हैं। वो इस उम्मीद में अपने आसपास देखते हैं कि कोई उनकी मदद कर दे। हालांकि, कोई उनकी मदद को आगे नहीं आता, सभी अपनी धुन में नजर आते हैं।

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो ने इस वीडियो ने बैंककर्मियों की कार्यशैली और सिविक सेंस पर बहस छेड़ दी है। यूजर्स का कहना है कि इन बुजुर्गों की मदद के लिए बैंक में एक कर्मचारी रहना चाहिए। उस कर्मचारी का केवल यही काम हो कि वो ऐसे लोगों की बिना देर किए मदद करे, जिन्हें बैंक से संबंधित कागजों-फॉर्मों को भरने में दिक्कत हो रही है।

मानवता से कीमती कुछ भी नहीं… ठंड में सुबह-सुबह आने वाले सफाईकर्मियों को चाय पिलाती दिखी महिला, Viral Video ने लाखों दिलों को छुआ

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है – अक्सर सरकारी बैंकों में यही दृश्य देखने को मिलता है। एक अनपढ़ बुजुर्ग, चेक भरने के लिए लंबा संघर्ष कर रहे हैं लेकिन चेक भर नहीं पा रहे हैं। हर कदम पर परेशान, हर पल थकान और तनाव से जूझता हुए वो कितने लाचार नजर आ रहे हैं। अगर हर बैंककर्मी थोड़ी संवेदनशीलता दिखाए, तो बुजुर्गों की यह कठिनाई इतनी बड़ी समस्या नहीं रहेगी। सलाम है उन बुजुर्गों को, जो अपने संघर्ष और हिम्मत से हमें इंसानियत और धैर्य का असली मतलब सिखाते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने भावुक होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा – क्या प्राइवेट बैंकों में कोई अलग नियम होते हैं, या फिर सिर्फ पैसा ही असली ताकत है? दूसरे यूजर ने लिखा – भाई सरकारी बैंकों में स्टाफ कम है। उनकी खुद की हालत ऐसी हुई रहती है कि वो गर्दन उठा नहीं पाते, फिर ये काम भी वो करेंगे तो घर कब जाएंगे, मैनेजमेंट रूपी भेड़िए उनको वैसे ही नोंचते रहते हैं।

देख कर ही दिल दुख रहा है… एक-एक बांट लिए घर के सारे बर्तन, भावुक कर रहा भाइयों के बंटवारा का Viral Video

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – जब में किसी काम से बैंक जाता हूँ तो ऐसे किसानों की सहायता करके मन को अलग ही सुकून मिलता हैं हकीकत में। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक मैसेज साफ-साफ दिया है – कभी-कभी हमारी थोड़ी सी संवेदनशीलता और दयालुता किसी की बहुत बड़ी मदद साबित हो सकता है। ऐसे में हमें अक्सर अपने आस-पास मौजूद लोगों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए।