Elderly Couple Viral Video: सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती। वो उम्र के हर पड़ाव में उतना ही खरा रहता है जितना वो शुरुआत के दिनों होता है। यहां तक कि वो समय के साथ और खरा व गहरा होता जाता है। कई बार बुजुर्ग दंपति के बीच का प्रेम देखकर ऐसा लगता है कि कोई कैसे किसी से इतना प्यार कर सकता है या फिर यह कि जीवन में कोई ऐसा साथी मिल जाए तो जिंदगी खुशी से बीत जाएगी। इनदिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

दोनों के बीच सच्चे प्यार का वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को साइकिल पर बैठाए खुद पैदल सड़क पर चल रहे हैं। वीडियो जिसे किसी ने कार के भीतर से रिकॉर्ड किया है में दिखाया गया है कि हाथों में पत्ता लिए महिला साइकिल की कैरियर पर बैठती हैं। महिला के बैठने के बाद बुजुर्ग साइकिल लेकर जाते दिखते हैं।

बच्चों ने शादी की 61वीं सालगिरह पर रखी पार्टी, दादा ने खिलाई मिठाई तो दुल्हन-सी शर्मा गईं दादी, Viral Video देख यूजर्स हुए इमोशनल

वीडियो जिसे इंस्टाग्रम पर gwaliorpremii नाम के यूजर ने शेयर किया है में बुजुर्ग दंपति के बीच का प्यार झलक रहा है, जिसने इंटरनेट की जनता की अभिभूत कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

वीडियो जिसके कैप्शन में लिखा था, “समय से भी कीमती होती हैं भावनाएं, इसलिए जो उसे समझ सकें उसी पर खर्च करना…” पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मुझे भी जीवन भर के लिए ऐसा ही चाहिए।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह सच है…बहुत अच्छी लाइन है यार।” तीसरे यूजर ने कहा, “आजकल के टाइम पर यहां तक साथ निभाना वाले बहुत कम है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अगर कोई आपसे उम्मीद रखता है तो ये उसकी मजबूरी नहीं आपके साथ लगाव और विश्वास है।”

कैफे में आंटी का हाथ थामे अंकल जी करने लगे कपल डांस, हैरान रह गए सारे लोग, Viral Video देख यूजर्स ने कहा – कितने प्यारे हैं दोनों

गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर abhishakya176 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स हाथ में पत्नी के चप्पल लिए खाली पैर सड़क पर चल रहा है। जबकि उसकी पत्नी ने उसका चप्पल पहन रखा है। पत्नी के लिए शख्स कड़ी धूप में खाली पैर ही सड़क पर चल रहा है, जबकि पत्नी अपने पति की चप्पल पहने आराम से उसके साथ चल रही। पति-पत्नी के बीच की इस खूबसूरत अंडरस्टैंडिंग का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया।