Elderly Couple Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में जहां हर दिन हजारों वीडियो सामने आते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे रूह को छू लेते हैं। इन दिनों एक बुजुर्ग जोड़े (Elderly Couple) का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि ‘सच्चा प्यार’ (True Love) केवल फिल्मों में नहीं होता, बल्कि असल जिंदगी में वह झमाझम बारिश और मुश्किल हालातों में भी मुस्कुराता नजर आता है।

बुजुर्ग दंपति का प्यार देख भावुक हुए यूजर्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर में तेज बारिश हो रही है। सड़क पर गाड़ियां इधर-उधर गुजर रही हैं। दादाजी की पत्नी व्हीलचेयर पर हाथ से छाता संभाले हुए बैठी हैं। जबकि दादाजी जिनकी कमर उम्र की वजह से झुक गई है पूरी मजबूती के साथ व्हीलचेयर को धकेल रहे हैं।

प्यार जवां रहना चाहिए… दादी के जन्मदिन पर दादा-जी ने दिया सरप्राइज, खुद लेकर आए केक, गिफ्ट में दी लिपस्टिक, देखें Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि उनके चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि एक सुकून है कि उनका हमसफर उनके साथ है। बारिश की फुहारें भी उनके कदमों को रोक नहीं पा रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग आज के दौर के रिश्तों की तुलना इस पुराने और मजबूत रिश्ते से कर रहे हैं।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा : “आजकल के युवाओं को यह वीडियो देखना चाहिए। प्यार केवल ‘I Love You’ कहने में नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में साथ खड़े होने में है।” दूसरे कमेंट में लिखा था : “दादाजी ने बिना कुछ कहे प्यार की सबसे बड़ी परिभाषा लिख दी। भगवान इस जोड़ी को सलामत रखे।”

आराम की उम्र, फिर भी सिर पर ‘मजबूरी’ का बोझ! कूली का काम कर रहे बुजुर्ग का Video वायरल; कहानी सुन भर आएंगी आंखें

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह वॉट्सऐप से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह शेयर किया जा रहा है।

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर जब शरीर कमजोर होने लगता है, तब पार्टनर का भावनात्मक और शारीरिक साथ किसी भी दवा से बड़ा काम करता है। यह वीडियो उस वादे की याद दिलाता है जो शादी के वक्त ‘सुख-दुख में साथ निभाने’ के लिए लिया जाता है।