Emotional Viral Video: जिंदगी में अगर प्यार करने वाला और साथ देने वाला हमसफर मिल जाए तो रास्ते आसान हो जाते हैं। आसान न भी हों तो अपने साथी का हाथ थामे उनपर चलना आसान हो जाता है। पति-पत्नी के लिए ‘जीवनसाथी’ यह शब्द किसी ने बड़ा सोचसमझ कर बनाया होगा, क्योंकि ये वाकई जीवन भर साथ निभाने वाले साथी होते हैं। सभी रिश्ते एक समय के बाद अपनी अपनी दुनिया में रम जाते हैं पर पति-पत्नी ही हैं जो उम्र के आखिरी पड़ाव तक एक दूजे का हाथ थामे चलते रहते हैं, जब तक कि मौत ही उन्हें अगल ना कर दें।

वीडियो देखकर यूजर्स हो गए अभिभूत

इसी सच्चे प्रेम को दर्शाता एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स अभिभूत हो गए हैं। वीडियो एक बुजुर्ग दंपति का है, जो उम्र के आखिरी पड़ाव में भी एक दूसरे का ख्याल रखते दिख रहे हैं। उनके बीच का प्रेम देखकर यूजर्स का दिल भर आया है। उनका कहना है कि कोई इसी तरह साथ निभाने वाला वो भी अपनी जिंदगी में चाहते हैं क्योंकि छोड़ने वालों को तो बहाना चाहिए लेकिन जो निभाना चाहते हैं वो मौत की दहलीज तक साथ नहीं छोड़ते।

आराम करने की उम्र में रोटी कमाने के लिए मेहनत करती दिखी बुजुर्ग दंपति, Viral Video देख भर आया यूजर्स का दिल

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग दंपति रेल से सफर कर रहा है। इस दौरान पति अपनी पत्नी की साड़ी पहनने में मदद कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कांपती हाथों से दादा जी अम्मी की साड़ी की प्लीट बना रहे हैं, जबकि अम्मा खड़ी-खड़ी इंतजार कर रही हैं कि कब प्लीट बने और टक इन करें। ऐसा करते हुए दोनों के बीच का प्रेम इतना सहज रूप से नजर आ रहा है कि यूजर्स बिना भावुक हुए नहीं पाए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख और शेयर कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफतौर पर भावुक होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा – जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है। दूसरे यूजर ने लिखा – इससे अच्छा वीडियो आज तक इंस्टाग्राम में कभी नहीं देखा।

कांपते हाथ, मदद के लिए इधर-उधर घूमती निगाहें; बैक में चेक भरते वक्त संघर्ष करते दिखे बुजुर्ग, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

तीसरे यूजर ने लिखा, “इसे कह सकते हैं कि कौन चार लोग, कैसी चार बातें। यह होता है असली प्यार।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – उनकी पत्नी का सोचो जिन्होंने उनसे तब शादी की होगी जब वो बेरोजगार थे, 16-17 के होंगे… तब से उनकी सेवा, सास-ससुर की सेवा और पूरा परिवार संभला… ये आज की लड़कियों को नहीं दिखेगा… नारीवाद ये सब कामना पड़ता है तब ईश्वर ऐसे पतिदेव देते हैं…।

बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक बेहद प्यारा मैसेज दिया है – जीवनसाथी का साथ और प्यार हो तो जिंदगी आसान हो जाती है। आपके पास हमेशा कोई ऐसा होता है जो आपकी मदद करने को और आपका ख्याल रखने को तैयार रहता है।