उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक 50 साल के व्यक्ति को 6 फीट लंबे कोबरा सांप से खिलवाड़ बहुत भारी पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। कोबरा सांप ने इस व्यक्ति को तीन बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के पिपलिया गोपाल गांव में 50 साल के राज सिंह ने 6 फीट लंबे एक कोबरा को पकड़ लिया। सांप को पकड़ने के बाद वह उसके साथ खेलने लगे जो कि खतरनाक साबित हुआ। ग्रामीणों ने इस दौरान उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।
कोबरा ने राज सिंह को डस लिया तीन बार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राज सिंह एक खेत किनारे बैठे हैं और उनके गले कोबरा सांप है। जहरीले कोबरा के साथ राज सिंह खिलवाड़ कर रहे हैं। सांप कभी उनके गले में आता है तो कभी उनके सिर पर रहता है। राज सिंह के आसपास लोगों की भीड़ है जो उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है कि सांप को निकाल दो, लेकिन वह नहीं माने और इसी दौरान सांप ने 3 बार उन्हें डस लिया। उनकी हालत खराब होने लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।
राज सिंह की मानसिक हालत नहीं थी ठीक
बताया जा रहा है कि राज सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। वह कई घंटे तक सांप साथ खिलवाड़ करते रहे। इसी दौरान सांप ने उन्हें तीन बार काट लिया। शरीर में जहर फैलने लगा तो उनकी हालत खराब हुई, जिसके बाद ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सांप से खिलवाड़ के दौरान राज सिंह खुद को बार-बार बहादुर बता रहे थे। यह ड्रामेबाजी उन्हें भारी पड़ गई और सांप के काटने से उनकी मौत हो गई।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @mktyaggi नाम के अकाउंट से 14 जनवरी को शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को 1.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर लोग राज सिंह की बेवकूफी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मूर्खता और बहादुरी में फर्क होता है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि मूर्खता भरी बहादुरी दिखाने के चक्कर में… सांप से खेलने का परिणाम और अपनी जान गंवा बैठे। एक और यूजर ने अपने घर में हुई ऐसी घटना का जिक्र किया है। यूजर ने लिखा है कि कुछ ऐसा ही मेरे ताऊ ने किया था शराब के नशे में, सभी ने बहुत मना किया था, लेकिन वह सांप को गले में लेकर घूमते रहे और उनकी मौत हो गई।
