Elderly Couple Video Viral: सोशल मीडिया पर कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आपका दिन बना जाता है। कुछ ऐसे वीडियो जो मन तो तसल्ली और सुकून देते हैं। आज के समय में जब रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही है, लोग छोटी-छोटी बातों पर तलाक ले रहे हैं और गलतफैमी में आकर रिश्ते तोड़ रहे हैं ऐसे में यह वीडियो आज की पीढ़ी के लिए एक सबक है। अभी इंस्टाग्राम पर एक बुजुर्ग दंपत्ति का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों का सरल प्रेम साफ झलक रहा है। जिसमें कोई दिखावा नहीं है, सिर्फ समर्पण और स्नेह है।
दोनों ने इस उम्र तक साथ रहने के लिए ना जाने कितनी दफा एक-दूसरे को माफ किया होगा। दादा जी बिना कुछ जाहिर किए चुपचाप दादी का ख्याल रख रहे हैं और दादी बिना कुछ कहे सिर्फ मुस्कुरा रही हैं। दोनों मानो एक-दूसरे की मन की बात समझते हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग कपल ट्रेन में सफर कर रहे हैं। दोनों चेयर सीट पर आमने-सामने बैठे हैं। इस बीच दादा जी अपनी पत्नी को पैर आगे करने के लिए कहते हैं, उनके हाथ में पायल है। दादी अपने पैर उनके सामने रख देती हैं और फिर वे बड़े ही मन से उनके पैरों में नई पायल पहनाने लगते हैं। इस बीच दादी जी के चेहरे पर जो खुशी है जो चमक है वह देखने लायक है।
ट्रेन में ही यात्रा कर रहे एक शख्स ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। काफी सारे लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी बनाया है। इसके अलावा लोगों ने प्यारे-प्यारे कमेंट किए हैं। लोगों का कहना है कि अभी हम ये मन में सोच रहे हैं कि हमें भी ऐसा ही पार्टनर मिले। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।
लोगों का कहना है कि हर महिला अपने पार्टनर से इतना सम्मान और प्यार डिजर्व करती है। दादी जी ने दादी के पैरों में पायरल पहनाने में बिल्कुल ये झिझक नहीं की कि पुरुष होकर वे स्त्री के पैर कैसे छू सकते हैं। सच कहा है कि लोगों ने कौन सी दुनिया कौन से चार लोग और पार्टनर के सामने कैसे मेल इगो कैसे अंहकार। जहां प्यार है वहां सब संभव है।