Elderly Couple Viral Video: कहा जाता है कि शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है। हालांकि, आजकल शादियां एक जन्म भी नहीं टिक रहीं। एक जन्म छोड़ों कुछ साल कुछ महीने भी नहीं टिक रहीं। शादी के कुछ ही समय बाद दंपति में लड़ाई-झगड़े और बहसबाजी शुरू हो जाती है और बात तलाक तक पहुंच जाती है।

बुजुर्ग दंपति ने ‘सफल शादी’ का मंत्र

छोटी-छोटी बातों की वजह से रिश्तों के टूटने के दौर में एक बुजुर्ग दंपति ने ‘सफल शादी’ के लिए ऐसा मंत्र दिया है, जिसे अगर नए कपल ने मान लिया तो उनका रिश्ता जिंदगी-भर बड़े प्यार से निभेगा। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग दंपति ने बहुत सहजता से बताया है कि कोई रिश्ता जिंदगी भर निभ सके, इसके लिए क्या करना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर shutterbonsai नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में बुजुर्ग दंपति कृष्ण और माधुरी ये बताते हुए दिख रहे हैं कि उनकी शादी 1963 में हुई थी, जब वे क्रमशः 21 और 16 साल के थे। वे लगभग 62 साल से साथ हैं। कृष्ण बताते हैं कि उन्होंने आजतक माधुरी की किसी बात को न नहीं किया है।

यह भी पढ़ें – ‘लड़कियों को शादी करके क्या फायदा है?’, महिला ने मैरिज को लेकर लिखी ऐसी पोस्ट कि हो गई Viral, यूजर्स बोले – बिल्कुल सही बोल रही

माधुरी बताती हैं कि वो जो भी कह देती हैं कृष्ण वो करते हैं। मैंने जो भी करने को कहा है आज तक वही हुआ है। कृष्ण बताते हैं कि यह मेरी जान है। इसी से मेरी सांस है। यह सीधी-साधी है, खर्चा कम करती है। इस पर माधुरी कहती हैं कि उन्हें पैसे से कोई मोह नहीं है। हालांकि, कृष्ण इस बात पर उन्हें टोकते हैं और कहते हैं कि उनके बाद तो उन्हें ही सब देखना है, जिसपर माधुरी कहती हैं कि मौत पहले उनकी होगी।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो कुछ समय में ही लोकप्रिय हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। सात लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। बुजुर्ग दंपति की बातों ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – तुमने मुझे धोखा दिया… पति को महिला सहकर्मी ने कहा ‘बेबी’ तो आग बबूला हो गई पत्नी फिर जो हुआ उसे लाखों लोगों ने देखा, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करने हुए एक यूजर ने लिखा, “मेरे माता-पिता ऐसे ही थे.. वे लड़ते थे.. लेकिन एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। मेरे पिता का निधन 2006 में हो गया, जीवन चलता रहता है लेकिन मेरे लिए आज भी वही सच्चा प्यार है जो मेरे माता-पिता के बीच एक दूसरे के लिए था.. मेरे पिता बिस्तर पर पड़े रहते थे और बात भी नहीं कर पाते थे.. मेरी मां का जन्मदिन मार्च में था और अप्रैल में उनका निधन हो गया, उन्होंने मुझसे आग्रह किया कि मैं उनके लिए केक और लाल साड़ी लाऊं.. मेरी बहन का जन्मदिन भी मार्च में है, फिर भी वे कहते थे कि मेरी “मोती” (मेरे पिता मेरी मां को इसी नाम से संबोधित करते थे) के लिए कुछ लाओ.. और वे सचमुच उनकी बाहों में मर गए..।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह अच्छा है कि आप जो कर रहे हैं… बिल्कुल विदेश में रहने वाले ब्लॉगर की तरह… लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि प्यार अंधा और सच्चा होता है… उम्र मायने नहीं रखती, लेकिन युवाओं को प्यार की असली कीमत समझनी चाहिए… पैसा, संपत्ति कभी मायने नहीं रखती… बस इतना है कि आपकी आखिरी सांस तक कोई आपके साथ हो… यही सच्चा प्यार है…।”