Garwa Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति का गरबा डांस लोगों के दिल जीत रहा है। गरबा के रंगों और उमंगों से भरे इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और खुशियां मनाने के लिए दिल का जवान होना जरूरी है।

बुजुर्ग दंपति ने लूट ली पूरी महफिल

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर fafda.jalebis नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखता है कि एक बुजुर्ग दंपति पारंपरिक ड्रेस में एक-दूसरे के साथ खूबसूरत अंदाज में गरबा कर रहे हैं। उनके स्टेप्स में लय और चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। आसपास मौजूद लोग उनका डांस देखकर इतने प्रभावित होते हैं कि मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं।

दादी जी ने किया ऐसा डांस, देखती रह गईं बहुएं, आखिर में किया प्रणाम, Viral Video देख यूजर्स बोले – पुराने खिलाड़ी मैदान में आ गए हैं

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को इमोशनल भी कर दिया और खुश भी। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “सबसे खूबसूरत जोड़ी, जो प्यार और खुशियों का असली मतलब सिखा रही है”। वहीं, दूसरे ने कहा, “ये देखकर लग रहा है कि प्यार और साथ की कोई उम्र नहीं होती”।

कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि यह जोड़ी प्रेरणा है, जो हमें सिखाती है कि जिंदगी को जीने का असली मजा उम्र ढलने के बाद भी लिया जा सकता है। वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। बता दें कि गरबा, जो पारंपरिक रूप से नवरात्रि के दौरान खेला जाता है, भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है।

बतख के बच्चे को चुरा कर भागने लगी युवती, तभी पक्षी ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – भूल गई थी क्या कि मां भी साथ है

इस बुजुर्ग दंपति ने अपने डांस से यह मैजेस दिया है कि त्योहार सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बल्कि हर उम्र के लोग इसे उतनी ही खुशी और जोश के साथ मना सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लोग इसे सबसे प्यारा और खूबसूरत वीडियो बता रहे हैं।

बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला के भी डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर theshristi_05 नाम के यूजर ने शेयर किया है में बुजुर्ग महिला का जोश और आत्मविश्वास देखने लायक है। उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी एनर्जी और डांस मूव्स ने सबका दिल जीत लिया। बहुएं उन्हें देख पहले तो हैरान हुईं वहीं आखिर में उन्होंने सम्मान करते हुए उनको प्रणाम किया।