Elderly Couple Dance Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक बुजुर्ग कपल के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दंपति कैफे में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। जबकि वहां बैठे अन्य लोग जिनमें अधिकतर युवा ही थे उन्हें मंत्रमुग्ध होकर देखते नजर आए। लोग क्या कहेंगे इस बात से बेफिक्र दंपति के डांस वीडियो ने यूजर्स को खुश कर दिया है। उन्होंने वीडियो पर खूब सारा प्यारा लुटाया है।
मंत्रमुग्ध हो गए कैफे में बैठे लोग
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kalpanatiwarikt ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दंपति एक-दूसरे का हाथ थामे रोमांटिक कपल डांस कर रहे हैं। जबकि वहां बैठे अन्य लोग उन्हें देख रहे हैं और मन ही मन खुश हो रहे हैं। जबकि कुछ लोग ताली बजाकर उनके लिए चियर कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है – अपनी जिंदगी को भरपूर जियो ये सोचे बिना दूसरे लोग क्या कहेंगे। कौन दुनिया, कौन से चार लोग? पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दंपति के लिए भर-भरकर प्यार लुटाया है।
गौरतलब है कि जीवनसाथी अगर साथ देने वाला और प्यार करने वाला हो तो जिंदगी काफी आसान हो जाती है। सच्चे साथी के साथ रोजमर्रा की दिक्कतों से निपटना आसान हो जाता है और जिंदगी आसान-सी लगने लगती है। ऐसे समय में जब शादी आसानी से टूट रहे हैं और लोगों का रिश्ते से विश्वास उठता जा रहा है, उस समय ऐसे वीडियो यह सिद्ध करते हैं कि रिश्ते में होना, प्यार में होना कितना खूबसूरत है।
गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक कपल के डांस का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kanav_sharma97 नाम के यूजर ने शेयर किया था में दिखाया गया है कि सगाई के बाद एक जोड़ा साथ में बेहद प्यारा डांस कर रहा है। जोड़ा बॉलीवुड सॉन्ग ‘पहली नजर में’ गाने पर डांस करता दिख रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन सबके सामने डांस करने में थोड़ा शर्मा रही है, जबकि दूल्हा पूरे एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रहा है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…