Elderly Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो दिल को छू जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग कपल का गहरा प्यार दिख रहा है। वीडियो उनकी एनिवर्सरी की सेलिब्रेशन के दौरान का है, जिसमें दंपति साथ डांस करते और आखिर में एक-दूसरे को हग करते दिखते हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में लिखा – “बस यहां तक का साथ चाहिए जीवनसाथी के साथ।”
गहरा प्यार देख यूजर्स हो गए इमोशनल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर heyits.mahiii नाम की यूजर्स ने शेयर किया है में बुजुर्ग दंपति अपने परिवार और करीबियों के बीच एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। बुजुर्ग पति-पत्नी एक दूजे का हाथ पकड़ कर डांस करते और हग करते नजर आते हैं। वहीं, वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि दादा जी दादी मां के चेहरे पर से कुछ पोंछ रहे हैं, संभवतः केक या आंसू।
सालों के रिश्ते का प्यार उनकी आंखों में साफ झलक रहा है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो उठता है, जबकि सोशल मीडिया पर इसे देखने वाले भी अपनी भावनाएं छुपा नहीं पा रहे। लोगों ने वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया और कमेंट्स में लिखा – “प्यार ऐसा हो जो जिंदगी के आखिरी पड़ाव तक साथ रहे”। कुछ यूजर्स ने इसे “रियल गोल्स” बताया तो कुछ ने कहा – “सच्चा प्यार यही है, जो हर हाल में साथ रहे”।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। बुजुर्ग कपल की सादगी, उनका आपसी प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान ने इस वीडियो को खास बना दिया है। आज के दौर में जहां रिश्तों की उम्र छोटी हो गई है, वहां यह वीडियो सच्चे और लंबे रिश्ते की मिसाल पेश करता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कपल की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की दुआएं भी कीं। यह वीडियो सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि यह मैसेज भी देता है कि रिश्तों की असली खूबसूरती एक-दूसरे का साथ निभाने में है।