Brother Love Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो रिश्तों की सच्चाई और प्यार को दिखाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें दो भाइयों के बीच का सच्चा प्यार देखकर हर किसी का दिल पिघल गया। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sigma_boys_.1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि बड़ा भाई साइकिल चला रहा होता है और पीछे उसके साथ छोटा भाई बैठा होता है।
वीडियो देखकर यूजर्स भावुक हो गए
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि छोटे भाई का पैर साइकिल के पहिये में ना फंसे इसलिए बड़ा भाई समझदारी और प्यार दिखाते हुए रस्सी के सहारे छोटे भाई के पैरों को पीछे की रॉड में बांध रखा है। ऐसा करने के पीछे उसकी बस एक ही मंशा है कि भाई सुरक्षित रहे। हालांकि, जब पास से गुजर रहे लोगों को उसने वीडियो बनाते देखा तो वो झेंप गया और कॉपी की मदद से रस्सी से बंधे भाई के पैरों को छिपाने लगा।
यह छोटा-सा वीडियो हर उस बड़े भाई की कहानी है जो अपने छोटे भाई या बहन की हर वक्त रक्षा करता है। वीडियो में मासूमियत, जिम्मेदारी और प्यार का ऐसा संगम है जिसे देखकर यूजर्स भावुक हो गए।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो को एक लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर अभिभूत होते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने भाइयों के बीच के प्रेम को प्रेम का सबसे सच्चा रूप बताया है। हर कोई इस प्यारे रिश्ते की तारीफ कर रहा है, जो न किसी दिखावे पर टिका है, न शब्दों पर — बस सच्चे भाव पर।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बड़ा भाई हमेशा छोटे भाई का ख्याल रखता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बड़े भाई की जगह तो भगवान भी नहीं ले सकते।” तीसरे यूजर ने कहा, “एक तरफ भाई तो दूसरी तरफ बड़े होनी की जिम्मेदारी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बड़ा भाई हमेशा पिता की तरह ख्याल रखता है।”
यह वायरल क्लिप हमें यह याद दिलाती है कि भाई-बहन का रिश्ता सिर्फ शरारतों का नहीं, बल्कि निःस्वार्थ प्यार और सुरक्षा की भावना का प्रतीक है।