Lawrence Bishnoi Photo T-Shirt News: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो, फ्लिपकार्ट और टीशॉपर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ये मुद्दा तब सामने आया जब एक सोशल मीडिया यूजर ने प्लेटफॉर्म पर बिक रहे इन टीशर्टों का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट

एक्स पर एक पोस्ट में, पेशे से पत्रकार अलीशान जाफरी ने कहा कि मीशो और टीशॉपर जैसे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेच रहे हैं, जिनमें से कुछ पर “गैंगस्टर” शब्द भी लिखा हुआ है।

अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा कि टी-शर्ट मात्र 168 रुपये में उपलब्ध हैं। बड़ों के साथ ही ये बच्चों के लिए भी उपलब्ध हैं। बता दें कि मीशो की वेबसाइट के अनुसार, बिक्री के लिए उपलब्ध टी-शर्ट की कीमत 166 रुपये से 177 रुपये तक है। अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा कि टी-शर्ट मात्र 168 रुपये में उपलब्ध हैं। बड़ों के साथ ही ये बच्चों के लिए भी उपलब्ध हैं। बता दें कि मीशो की वेबसाइट के अनुसार, बिक्री के लिए उपलब्ध टी-शर्ट की कीमत 166 रुपये से 177 रुपये तक है।

हालांकि, टीशर्ट मीशो के अलावा फ्लिपकार्ट और कुछ अन्य ई-कॉमर्स साइट पर भी उपलब्ध हैं। इस कारण विवाद खड़ा हो गया है। यूजर्स इन प्लेटफॉर्म को गैंगस्टर का प्रतार करने के लिए लताड़ रहे हैं। जबकि ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

70 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ा है लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि फिलहाल साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। वो 70 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है। उसका गैंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकियां देने सहित कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में शामिल रहा है।

बिश्नोई मौजूद समय में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में हुई हत्या से कथित संबंधों के लिए मुंबई पुलिस की जांच के दायरे में है।

ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया है।