8-9 नवंबर की रात में आये भूकंप (Earthquake In Nepal) के झटकों से तीन देशों में अफरा-तफरी मच गई। भारत, चीन और नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। नेपाल में एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक़, एक घर गिरने से छ: लोगों की मौत भी हो गई। वहीं भारत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई जगहों पर आधी रात को भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह होते ही सोशल मीडिया (Social Media Reaction) पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
रात में आए भूकंप को कुछ लोगों ने महसूस नहीं हुए, सुबह सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियायें देने लगे। @Live_Gyan ने लिखा कि शाम को लखनऊ में हल्के भूकंप के झटकों ने राजस्व का भारी नुकसान किया। भांग और शराब के ठेकों पर खड़े बहुत से लोग लौट आए। यह सोचकर कि आज का कोटा पूरा हुआ। @Kirtishbhat यूजर ने लिखा कि ऑफिस में हर कोई भूकंप के झटकों की बातें कर रहा और मैं घोड़े बेचकर सो रहा था।
@Shwetaraiii यूजर ने लिखा कि गजब हाल है, अब रात को 1-2 बजे आदमी सोएगा कि भूकंप महसूस करेगा। भगवान गलत कर रहे हैं रात बिरात भूकंप मत ले आइए। ऊंची-ऊंची इमारतों में रहते हैं नोएडा वाले, थोड़ा ख्याल रखिए। @sanatanisuman यूजर ने लिखा कि बहुत देर तक भूत के डर के मारे सो नहीं पा रही थी, फिर ट्विटर खोल लिया, तब पता चला की दरवाजे की कुंडी भूकंप की वजह से हिल रही थी।
देखिए कुछ मीम्स
एक यूजर ने लिखा कि भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह सब छोड़कर हमें जो भी सिखाया वैसे कुछ नहीं करते बल्कि हम तुरंत ट्विटर चेक करते हैं। रमेश नाम के यूजर ने लिखा आज कल जब भूकंप आता है तो लोग भागने के बजाय बालकनी में पहुंचकर शोर मचाते हैं। @KumarSaan9808 यूर ने लिखा कि मैं ठहरा रहा जमीं चलने लगी, क्या ये मेरा तीसरा-चौथा प्यार है? बाद में पता चला ये तो भूकंप है।
बता दें कि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, देर रात एक बजकर 57 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में था। भारत में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है जबकि नेपाल में छ लोगों के मौत की खबर है। हालांकि भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर बार-बार इस तरह के झटके क्यों आ रहे हैं?
