कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आने के बाद महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर दी गई है। महिलायें अब यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल अधिक कर रही हैं और इसका असर ऑटो और रिक्शा चालकों पर पड़ रहा है। एक रिक्शा चालक ने अपनी दिन भर की कमाई बताते हुए भावुक हो गया और रो पड़ा।
रिक्शा चालाक का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक रिक्शा चालक कम कमाई को लेकर भावुक है और बता रहा है कि बस में यात्रा फ्री होने के बाद रिक्शा चालकों की आमदनी में कमी आई है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है।
कमाई बताते हुए हो गया भावुक
रिक्शा चालक का कहना है कि वह सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक रिक्शा चलाने के बाद सिर्फ 40 रुपए ही कमा पाया है। इसके लिए वह सरकार के फ्री बस यात्रा स्कीम को जिम्मेदार ठहरा रहा है। अपनी बात बताते हुए वह भावुक हो गया और उसकी आंखों से आंसू भी निकल आये। वीडियो को ट्विटर यूजर @ZavierIndia द्वारा शेयर किया गया है!
रिक्शा चालक के वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@the_cool_1_ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वे इसके लायक हैं। हाल ही में एक ऑटो ड्राइवर मुझसे चर्च स्ट्रीट से चालुक्य होटल तक ₹200 मांग रहा था। खासतौर पर बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर बहुत लालची हो गए हैं।” @Kudupa ट्विटर यूजर ने लिखा, “जो लोग फ्री के लिए वोट करते हैं, उन्हें इसका परिणाम भुगतना ही पड़ता है।” एक अन्य ने लिखा, “सरकार को ऑटो ड्राईवर के लिए भी कोई योजना लेकर आनी चाहिए।”
@vyangyanik नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “कांग्रेस राज में ऑटो चालकों को उतनी सहानुभूति नहीं मिलती, जितनी मोदी राज में मछुआरों और किसानों को मिलती है।” एक अन्य ने लिखा, “कुछ दिन पहले तक ये मन मुताबिक किराया वसूल रहे थे। कई तो हद से ज्यादा किराया मांगते थे। इन्हें भी सबक मिला जरूरी है।” एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बस में यात्रा सिर्फ महिलाओं के लिए फ्री हुई है तो क्या वहां पुरुष बाहर नहीं निकलते या रिक्शा नहीं पकड़ते?