Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधारण-सा ई-रिक्शा चालक अपनी असाधारण सोच और बड़े दिल की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं रिक्शे से उतरने के बाद किराया देना चाहती हैं, लेकिन रिक्शा चालक बड़े ही सौम्य स्वर में कहता है— “बेटा, आपसे पैसे नहीं लेंगे… आप पढ़-लिखकर आगे बढ़ो, यही मेरे लिए सबसे बड़ा किराया है।”
दरियादिली को सलाम कर रहे यूजर्स
ई-रिक्शा चालक कहता है – स्कूली बच्चियों से पैसे लेना हमारे रूल के खिलाफ है। हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वाले सोच को पक्षधर हैं। पीएम मोदी जब राशन मुफ्त कर सकते हैं तो क्या हम बच्चियों के भविष्य के लिए सेवा मुफ्त नहीं कर सकते। आप पढ़-लिखकर कल को बड़े अधिकारी बन जाओगे तो हमें भी गर्व होगा।
चालक की यह बात न केवल वहां मौजूद लोगों का दिल छू लेती है, बल्कि वीडियो देखने वाले हजारों यूजर्स भी उसकी दरियादिली को सलाम कर रहे हैं। किसी ने उसे “सच्चा हीरो” कहा, तो किसी ने लिखा “देश इन्हीं जैसे लोगों की वजह से खूबसूरत है।”
यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि यह हमें याद दिलाती है कि बड़ा बनने के लिए बड़ा पद या बड़ा पैसा नहीं चाहिए—बस बड़ा दिल चाहिए। ई-रिक्शा चालक ने अपनी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना यह मैसेज दे दिया कि शिक्षा सबसे मूल्यवान संपत्ति है, और इसे बढ़ावा देना हर समाज का कर्तव्य है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो में मौजूद छात्राएं भी उसकी इस उदारता से प्रभावित नजर आती हैं। वे बार-बार किराया देने की कोशिश करती हैं, लेकिन चालक मुस्कुराते हुए मना कर देता है। उसकी आंखों में एक अभिभावक जैसी ममत्व भरी चमक दिखाई देती है, मानो वह हर छात्रा को अपनी बेटी समझकर समर्थन दे रहा हो।
यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने कहा कि ऐसे इंसान ही समाज में उम्मीद और इंसानियत की लौ जलाए रखते हैं। कुछ ने यह सुझाव दिया कि सरकार या स्थानीय प्रशासन को इस रिक्शा चालक को सम्मानित करना चाहिए, ताकि ऐसी सकारात्मक सोच को और बढ़ावा मिले।
इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि हमारे आस-पास रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे कई अनसुने नायक मौजूद हैं, जो अपने छोटे-से योगदान से समाज पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। उनकी कहानियां भले ही कैमरे में अक्सर कैद न हों, लेकिन उनका प्रभाव दिलों तक पहुंचता है।
