Desi Jugaad Viral Video: भारत में जुगाड़ की बात ही निराली है। लोग अपनी समझदारी और क्रिएटिविटी से ऐसे-ऐसे आइडियाज निकाल लेते हैं, जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और दिमाग चकरा जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसका परफेक्ट उदाहरण है। इसमें एक ई-रिक्शा चालक ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया है कि पैसेंजर को बारिश हो या सड़क पर भरा पानी, कोई दिक्कत नहीं होगी।
देसी जुगाड़ का वीडियो देख यूजर्स हैरान
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर trendy_londaa नाम के यूजर ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा वाले ने गाड़ी इस तरह बांस की सीढ़ी और प्लास्टिक शीट सेट की है कि वो यात्रियों को बिना पानी में गीला हुए गाड़ी में बैठने में सक्षम बना रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि रिक्शा वाला सड़क किनारे पेवमेंट पर खड़े लोगों के लिए सीढ़ी बिछाता है, जिससे वे बिना पानी में उतरे गाड़ी में बैठ जाते हैं।
वहीं, सीढ़ी के ऊपर छप्पर की तरह प्लास्टिक शीट लगी हुई है, जो पैसेंजर को बारिश में भीगने से भी बचाती है। वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि जैसे ही बारिश होती है या रास्ते में पानी भर जाता है, रिक्शे का ‘वाटरप्रूफ वर्जन’ पैसेंजर को बिना किसी परेशानी के सीट तक पहुंचा देता है। यह जुगाड़ देखने में भले ही अजीब लगे, लेकिन पैसेंजर को यह काफी उपयोगी साबित हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, “भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है”, तो किसी ने मजाक में कहा, “भाईसाहब का रिक्शा तो मिनी कार से कम नहीं”। वहीं कुछ लोगों ने इसे ई-रिक्शा के मॉडर्न वर्जन का नाम दे दिया।
वीडियो पर लोगों की हंसी भी छूट रही है और कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में पैसेंजर की सुविधा के लिए यह देसी आइडिया वाकई कमाल है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से करोड़ों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।
यह वीडियो यह भी दिखाता है कि भारतीय लोग मुश्किल हालात में भी क्रिएटिविटी के साथ जिंदगी को आसान बनाना जानते हैं। इस अनोखे रिक्शे का वीडियो अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है और लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।