दिल्ली के द्वारका से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां एक 45 साल की महिला अपने एक साल के पोते के साथ बेटे की साइट पर काम देखने गई थी। वह दुर्घटनावश निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल से चलती कार पर गिर गई। इस घटना में महिला और उसके पोते ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को शाम पांच बजकर तीन मिनट पर पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसमें बताया गया कि द्वारका के सेक्टर-15 में एक निर्माणाधीन स्थल पर कुछ श्रमिकों को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें पता चला कि दो लोग ऊंचाई से गिर गए थे और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया था।

19 Minute Viral Video को न देखें न सेव करें ना शेयर करें, पुलिस अधिकारी ने दी ऐसी जानकारी, जिन्होंने फॉरवर्ड किया उनके फूले हांथ-पांव; क्यों सर्च कर रहे लोग?

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भानेरा गांव के निवासी और मजदूर मुकेश ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उसकी मां हरि बाई और उसका एक वर्षीय बेटा राज दुर्घटनावश इमारत की ऊपरी मंजिल से गिर गए और एक चलती कार की छत पर जा गिरे। पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आई थीं और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, महिला अक्सर अपने बेटे की साइट पर काम देखने जाती थीं। इस बार जब वह जा रही थी तो उसका पोता भी साथ जाने की जिद करने लगा। वे उसे लेकर साइट पर गईं थी, पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला अपने पोते राज को गोद में लेकर इमारत की सीढ़ियां चढ़ रही थीं। घटना के समय वहां मौजूद मजदूरों ने पुलिस को बताया कि वे पोते को लेकर दूसरी मंजिल के बाहरी हिस्से में चली गईं, वहां अभी रेलिंग नहीं थी वहीं पर उनका संतुलन बिगड़ा औऱ वे सीधे नीचे जा गिरीं, वहां कार आ रही थी वे चलती कार पर गिर गईं।

घटना काफी भवायह था, उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, अपराध दल ने घटनास्थल का मुआयना किया और कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है, वहीं परिवार के लोग सदमे में है। अच्छा नरसिंहपुर में पैदा हुए तो पूरा जिला तुम्हारा…, किरायेदार का तर्क- जब से जन्म हुआ वहीं रह रहा, फिर जज साहब ने जो पूछा वो हो रहा VIRAL