भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वायरल हुई तस्वीर में देखा गया था कि एक युवक मुंह में कुछ रखकर फोन पर बात कर रहा था। जिसके पास इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया कमेंट से भर गया। इस तस्वीर में वायरल हुए युवक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उस समय मैं गुटका नहीं बल्कि मीठी सुपारी खा रहा था।

युवक ने कहा, ‘ मैंने जब स्टेडियम में एंट्री की थी तभी मेरा गुटखा निकाल कर बाहर रखवा दिया गया था।’ गुटखे की ब्रांडिंग कर रहे थे? इस सवाल पर युवक ने कहा कि यह केवल मीम बनाया गया है, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। मैंने इस तरह का कोई ऐड नहीं किया है और न ही ऐड करने वाले किसी भी व्यक्ति के संपर्क में हूं। उस वक्त मेरे मुंह में मीठी सुपारी थी।

क्या आप किसी तरह की माफी मांगना चाहेंगे? इस पर युवक ने कहा कि मैंने अपनी नजर में कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर लोगों को लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लेता हूं। जो आपकी तस्वीर वायरल हुई है उसमें आप फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उस समय किससे बात कर रहे थे?

‘फोटो देख पता लग जाए मैच कहां हो रहा है’, Ind vs NZ मैच की इस वायरल फोटो पर मजे ले रहे लोग

इस पर युवक ने बताया कि उसका एक दोस्त दूसरे गेट पर खड़ा था, उसी को कुछ जानकारी देने के लिए बात कर रहा था। मात्र 10 सेकंड के कॉल था, लेकिन इतनी ही देर की वह फोटो पूरे देश में वायरल हो गई। युवक ने बताया कि उस समय मेरे मुंह में मीठी सुपारी थी लेकिन मैं उसे कहीं और नहीं थूक सकता था क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन होता।

युवक ने कहा कि मेरे ऊपर जितने भी मीम और कमेंट किए जा रहे हैं वह बहुत फनी हैं लेकिन 1-2 कमेंट मेरे बगल में बैठी मेरी बहन के लिए गंदे कमेंट किए उससे मुझे तकलीफ हुई। जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरल हुई फोटो पर कवि कुमार विश्वास ने भी कमेंट किया था कि कानहीपुर में मैच अहै आज। बता दें कि इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन 157 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और डेब्यू में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने।5 mins