उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता की राय लेने के लिए टीवी न्यूज़ चैनल उनके बीच पहुंच रहे हैं। इसी मुद्दे पर न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर बीएचयू से लाइव शो चल रहा था। जिसमें कुछ लड़के पत्रकार से सवाल पूछते हुए हंगामा करने लगे। इसके बाद एंकर अमिश देवगन को शो बंद करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर अपनी बात लिख रहे हैं।

दरअसल, इस डिबेट के दौरान एंकर एक युवक पर पास जाते हैं और उससे अपना सवाल करने को कहते हैं। जिसके बाद युवक एंकर को ईमानदार पत्रकार कहने लगता हैं। इतना सुनते ही अमिश देवगन आगे बढ़ जाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित और लोग हंगामा करने लगते हैं। कई तरह के नारे भी लगाए गए। मामले को बढ़ता देख एंकर ने शो बंद कर दिया।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर कर एंकर पर तंज कसा है। पुनीत कुमार सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से एंकर पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि जैसे ही ईमानदार बोला अमिश देवगन का माइक डोला। सूरज नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ अगर थोड़ी देर और माइक लड़के के पास रहता तो लाइव फजीहत हो जाती।’

राजा पाल नाम के यूजर ने कमेंट किया – बीएचयू के नौजवान बहुत गुस्से में दिख रहे हैं? 7 मार्च को अगर यह वोट के जरिए ईवीएम पर निकल गया तो? विजय नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि कुछ तो मर्यादा रखनी चाहिए। नीरज नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि बनारस के युवाओं ने तय किया है कि अब डिबेट हिंदू – मुसलमान, मंदिर – मस्जिद के बजाय रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ पर होगी। जब इन मुद्दों पर डिबेट होगी तो नेताओं को भागना ही पड़ेगा।

नीरज कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – मुझे नहीं लगता कि छात्र इस तरीके से व्यवहार करते हैं। किसी के साथ बदतमीजी करके आप अपना हक नहीं मांग सकते हैं। विनय कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इसमें समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठवें चरण के लिए मतदान जारी है। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।