इग्लैंड में दिए एक इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गये हैं। बीजेपी के नेता राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर खिंचाई कर रहे हैं। राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं और विभिन्न मंचों पर अपनी बात रख रहे हैं। इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान वह एक सवाल के जवाब में अटक गए और मंच पर बड़ी देर तक खामोश बैठे रहे।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी से भारतीय समाज में हिंसा और अहिंसा को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में राहुल गांधी बड़ी देर तक चुप रहते हैं। उनके हावभाव से लग रहा था कि जैसे वो कुछ सोच रहे हैं लेकिन बोल नहीं पा रहे हैं। बीच-बीच में बोलने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर चुप हो जाते हैं।
हालांकि इसी दौरान कुछ लोग वहां तालियां भी बजाते हैं, इस पर राहुल गांधी भी हंसने लगते हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि “मैं सोच रहा हूं कि क्या बोलूं।” राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि “कृपया ज्यादा प्रभावी इंटरव्यू के लिए बिना तैयारी या कोचिंग के प्रेस से बात ना करें।”
पत्रकार सुशांत सिन्हा ने लिखा कि “जितनी चाबी भरी राम ने, उतना चले खिलौना। (चमचागिरी की इंतहा देखिए, कुछ लोगों ने इस पर भी ताली मार दी। गजबे है।)” भाजपा नेता नीलकंठ सिंह मुंडा ने लिखा, ‘मैं राहुल गांधी जी से कोई शिकायत नहीं रखता, आप तो नादान हैं महोदय। आज बस अच्छे से रट्टा नहीं मार पाए हैं बाकी वक्ता खराब नहीं हैं।”
बालेन्द्र त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत एक राष्ट्र नहीं है राज्यों का संघ है- यह राहुल गांधी का कहना है। मैं कहता हूं कि राहुल गांधी मानव नहीं हैं, वह हाथ, पैर, फेफड़ा, गुर्दे तथा मस्तिष्क का एक समूह हैं।’ अमरनाथ कुमार ने लिखा, ‘इतना भी नहीं सोचना चाहिए कि लोग मजाक बनाने लगे, सटीक उत्तर देने के चक्कर में अटक गए। कोई दूसरा होता तो कुछ भी जवाब देकर बात ही घुमा देता।’
गौरतलब है कि राहुल गांधी इस वक्त ब्रिटेन के दौरे पर हैं। लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सटी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग-अलह मंचों पर अपनी बात, राय रख रहे हैं। भारत पर दिए गये राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता भड़क गये और कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। वहीं अब राहुल गांधी के इस वीडियो पर विरोधी, मजाक बना रहे हैं।