Duck feeding fish Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मन मोह लेने वाला और सुकून देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बस यही कह रहे हैं – “यही है असली भाईचारा।” वायरल वीडियो में तालाब किनारे दाने चुग रहा एक बतख नजर आता है, तभी पानी के अंदर से मछलियां उसके पास आकर जैसे खाना मांगने लगती हैं। इसके बाद जो नजारा देखने को मिलता है, वह दिल जीत लेता है।
मछलियों को अपनी चोंच से दिया दाना
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बतख बिना किसी डर या हड़बड़ी के बड़े आराम से दाने चुग रहा होता है। तभी तालाब में मौजूद मछलियां उसके पास आ जाती हैं और पानी की सतह पर उछलकर खाने की ओर इशारा करती हैं। हैरानी की बात यह है कि बतख भी उन्हें नजरअंदाज नहीं करता, बल्कि अपनी चोंच से दानों को पानी में इस तरह गिराता है कि मछलियां भी आराम से खाना खा सकें।
इस अनोखे तालमेल ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। लोग इस वीडियो को प्रकृति का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब जानवरों में इतना प्यार और समझ हो सकती है, तो इंसान क्यों नहीं?” वहीं दूसरे ने कहा, “इसे कहते हैं असली भाईचारा।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो हमें सिखाता है कि प्रकृति में रहने वाले जीव बिना किसी स्वार्थ के एक-दूसरे के साथ कैसे सामंजस्य बनाकर रहते हैं। न कोई लालच, न कोई झगड़ा—बस साझा करने की भावना।
कुल मिलाकर, तालाब किनारे बतख और मछलियों का यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि लोगों को साझा जीवन, सहअस्तित्व और आपसी समझ का भी संदेश दे रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है।
