भारत में रोड एक्सीडेंट की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या हर साल चौंकाने वाली होती है। दुनियाभर में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं भी भारत में ही होती हैं। हमारे देश में रोड एक्सीडेंट होने की सबसे बड़ी वजह हमारी ही लापरवाही होती है। यातायात नियमों का पालन नहीं करना और शराब पीकर गाड़ी चलाना भी एक्सीडेंट की बड़ी वजहों में से एक है। इसके अलावा गाड़ी चलाते वक्त नींद आ जाना भी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है।
गाड़ी चलती रही और सो गया ड्राइवर
गाड़ी चलाते वक्त नींद आने की वजह से हम अपनी जान को तो खतरे में डालते ही हैं बल्कि सामने वाले को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को गाड़ी चलाते वक्त नींद आ जाती है और वह सो जाता है। इस दौरान उसकी गाड़ी चलती रहती है। उस गाड़ी के पास से गुजर रहे एक ट्रैवलर के ड्राइवर की नजर उस गाड़ी पर पड़ जाती है। वह किसी तरह से उसकी गाड़ी को रुकवाता है और कार वाले व्यक्ति की जान बच जाती है।
100 के करीब स्पीड और गाड़ी पर नहीं कंट्रोल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्विफ्ट डिजायर (पीली नंबर प्लेट की गाड़ी) किसी हाईवे से गुजर रही है। इस गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत है और गाड़ी चलाते-चलाते सो जाता है। करीब 100 की स्पीड से उसकी गाड़ी चल रही होती है और वह चलती गाड़ी में ही सो जाता है। इस स्थिति में न तो उसका स्टेयरिंग पर कंट्रोल रहता है और न ही ब्रेक और रेस पर। यह वीडियो इतना खौफनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं।
तेज रफ्तार में दौड़ती कार और ड्राइवर की गर्दन नीचे
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे पर एक कार बेहद तेज रफ्तार में दौड़ रही है। कार के अंदर ड्राइवर अकेला है और उसका सिर एक तरफ झुका हुआ है। उसकी आंखें बंद हैं और शरीर पूरी तरह ढीला नजर आ रहा है। साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्राइवर गहरी नींद में है। कार सीधी लाइन में दौड़ती जा रही है और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है। गाड़ी में ड्राइवर अकेला ही नजर आता है।
