शराब का नशा इंसान से क्या कुछ नहीं करवा देता। नशे में धुंत इंसान का अपनी जुबां पर कंट्रोल नहीं रहता यह तो समझ आता है, लेकिन कोई इतना भी नशे में खो जाए कि मौत से टक्कर ले ले ये सुनने में थोड़ा हैरानी भरा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसका उदाहरण है। जी हां, वायरल वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ जिले का है जहां एक शराबी ने ऐसी हरकत कर डाली कि उसकी जान खतरे में आ गई।

किस्मत का धनी रहा शराबी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शराबी कुर्सी लगाकर बीच सड़क पर बैठ जाता है और इसी दौरान एक ट्रक वाला उसे साइड मारकर चला जाता है। इस हादसे में शराबी किस्मत का धनी रहा कि वह ट्रक के नीचे नहीं आया। ट्रक की टक्कर से उस शराबी की कुर्सी टूट जाती है और वह साइड में गिरता है। इसके बाद भी शराबी ट्रक वाले को घूरता हुआ दिखता है।

पुलिस ने शराबी को हिरासत में ले लिया

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 29 अगस्त का बताया जा रहा है। जिस जगह यह घटना हुई वहां सामने ही पुलिस बूथ नजर आ रहा है। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने उस शराबी को हिरासत में ले लिया और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी। वहीं युवक को टक्कर मारने वाले ड्राइवर वहां से ट्रक लेकर तेजी से फरार हो गया। वीडियो देखने के बाद यह लग रहा है कि यह युवक नशे में होने के साथ-साथ मानसिक रूप से कमजोर भी है।

लोगों मजे से बनाते रहे वीडियो

इस वीडियों में लोगों की लापरवाही भी नजर आ रही है। जिस वक्त शराबी युवक कुर्सी लेकर बीच रोड पर बैठ रहा था तो उस वक्त कुछ लोग उसका वीडियो शूट कर रहे थे। कैमरे के पीछे लोगों की आवाज भी सुनी जा सकती है। वह सब उस युवक का मजाक उड़ा रहे थे। गनीमत यह रही कि ट्रक की टक्कर के बाद भी युवक को कोई चोट नहीं आई। जब शराबी युवक गिर जाता है तो कोई उसकी मदद के लिए भी आगे नहीं आता।