Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। यह वीडियो इंसान और जानवर के बीच के अनोखे प्रेम और समझदारी की मिसाल पेश करता है। बताया जा रहा है कि एक आदमी नशे में इतने ज्यादा धुत हो गया कि उन्हें घर का रास्ता तक याद नहीं रहा।
मालिक को घर लेकर आता दिखा बैल
लड़खड़ाते कदमों से वे इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन असली चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब उनका पालतू बैल उन्हें ढूंढने निकल पड़ा।वीडियो में देखा जा सकता है कि बैल अपनी नाक से धीरे से धक्का देकर उन्हें घर की ओर लाना शुरू करता है। ऐसा लग रहा था मानो वह कह रहा हो— “चलो, घर इसी तरफ है!”
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से बैल शख्स को सहारा देते हुए आगे की ओर धकेल रहा है। जबकि नशे में धुत शख्स धीरे-धीरे घर की ओर बढ़ता नजर आता है। इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स ने वीडियो पर साफ तौर पर एंटरटेन होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स यह कहते हुए नजर आए कि बैल इतनी समझदारी दिखा रहा है, जितनी कई बार इंसान भी नहीं दिखा पाते।
वीडियो में दिखाया गया है कि बैल पूरी जिम्मेदारी के साथ चाचा-जी को घर की ओर ले जाता है और चाचा-जी भी बिना किसी विरोध के उसके साथ हो लेते हैं। बैल की इस वफादारी और समझदारी ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा— “ऐसे पालतू जानवर किस्मत वालों को ही मिलते हैं।” तो किसी ने मजाक में कहा— “अब आदमी बैल को नहीं, बैल ही आदमी को संभाल रहा है।” कुछ यूजर्स ने इसे ‘बेहतरीन बॉन्ड’ बताया, तो कुछ ने बैल को ‘रियल हीरो’ कहा।
वीडियो यह साबित करता है कि जानवर सिर्फ पालतू नहीं, बल्कि परिवार का एक अहम हिस्सा होते हैं। जब इंसान मुश्किल में होता है, तो वे अपनी वफादारी और सूझबूझ से हालात को संभाल लेते हैं। वीडियो में दिख रहे आदमी और उनके पालतू बैल का यह अनोखा रिश्ता एक बार फिर इंसान और जानवर के बीच के गहरे प्यार की मिसाल बन गया है।
