नशे में व्यक्ति ना जाने कैसी-कैसी हरकतें करने लगता है। वह होश में तो नहीं रहता लेकिन खुद को सबसे बड़ा पहलवान और ज्ञानी समझने लगता है। शराब के नशे में लुढ़कते लोगों के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स साइनबोर्ड पर चढ़कर पुशअप करता हुआ दिखाई दे रहा है।
ओड़िसा का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो उड़ीसा का है। जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स सड़क पर लगे ऊंचे साइनबोर्ड पर चढ़ा हुआ है। सड़क पर लोग आ जा रहे हैं। इन्हीं में किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
साइनबोर्ड पर चढ़ा देखकर हर कोई हैरान
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नशे में धुत शख्स साइनबोर्ड पर चढ़कर पुशअप कर रहा है। कई लोग शख्स की हरकत को सड़क किनारे गाड़ी कर देख रहे हैं तो कुछ रुककर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो sambalpuri_mahani._ नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसे अबतक 60 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
Instagram यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@TanmayPatra यूजर ने लिखा, “ये बंदा आर्मी लवर लग रहा है नाकि जिम लवर।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये कौन सा देसी पिया है, जिसमें यह पांच पुशअप लगाते ही थक गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर ये इंस्टाग्राम पर फॉलोवर के लिए ये सब कर रहा है तो यह बिलकुल ठीक नहीं है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
एक अन्य ने लिखा कि रविवार को जिम बंद था तो यह बेचारा कुछ अनोखा करने निकल पड़ा। राज यादव नाम के यूजर ने लिखा, “इसको ये नहीं पता कि जिम कहां है? इससे अच्छा होता कि ये सड़क पर ही लेट जाता।” विवेक ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों के लिए ही तो LIC का बीमा है, जीने के साथ भी और जीने के बाद भी।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितने तेजस्वी लोग हैं?