गोवा के DIG का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि DIG ने शराब के नशे में एक महिला के साथ छेड़खानी की है। वीडियो एक पब का बताया जा रहा है। आरोप है कि DIG भी एक पब में पहुंचे थे, जहां उनपर शराब के नशे में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। अब इस मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई की है।

गोवा के DIG पर छेड़खानी का आरोप

जानकारी के अनुसार, अधिकारी पर सोमवार की रात एक क्लब में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायक विजय सरदेसाई ने इस मामले को विधानसभा में उठाया तो मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सदन में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त ना करने की बात कहते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बताया जा रहा है कि छेड़खानी करने के बाद महिला ने DIG को थप्पड़ भी जड़ा था।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, ‘नशा करके अभद्रता करने वाले अधिकारियों की पहचान कर उनकी सेवा समाप्त कर देनी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नशा सबसे पहले सभ्यता छीन लेता है और फिर इंसान उलटी सीधी हरकतें करने लगता है। जो लोग नशा अधिक करते हैं, उनसे बचकर रहना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पब में तो सब शराब पीने ही जाते हैं।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसे अधिकारी कैसे विभाग में रहकर इतने दिनों तक लोगों की सेवा करते हैं?’ एक ने लिखा, ‘ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश करनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘महिला ने एक दो थप्पड़ मारकर गलत किया, ऐसे लोगों को कम से कम 20 थप्पड़ तो पड़ने ही चाहिए।’ हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना कब की है।

वायरल वीडियो होने के बाद अब आरोपी DIG पर कार्रवाई भी की गई। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दुर्व्यवहार के अलग-अलग उदाहरणों के आधार पर आईपीएस अधिकारियों का मूल्यांकन न करें। वे देश की सेवा करने के लिए लंबे, कठिन और सावधानीपूर्वक प्रशिक्षण से निकलते हैं। वे आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और दैनिक अपराध से लड़ रहे हैं।