उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैक्टर बिना किसी ड्राइवर के ही चलता दिखाई दे रहा है। ट्रॉली पर बड़ा खंभा लदा हुआ है, इसके साथ ही ट्रॉली में कुछ लोग भी बैठे हैं लेकिन ड्राइवर गायब है। बिना ड्राइवर के इस ट्रैक्टर को चौराहे पर देख लोग हैरत में पड़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हुई है।
बताया जा रहा है कि वीडियो साकेत नगर दीप चौराहे का है, जहां खंबा लादे एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना किसी ड्राइवर के चौराहे से गुजरता दिखाई दिया। ट्रैक्टर के अगल बगल कुछ कर्मचारी चल रहे हैं। इस चौराहे से कई अन्य गाड़ियां भी वहां से गुजरती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
लोगों का कहना है कि इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी, इस लापरवाही से किसी शख्स की जान भी जा सकती थी। पुलिस को संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से बिजली का खंबा ले जाया जा रहा था। वीडियो के एक हिस्से में एक शख्स नीचे से ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभालता दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणियां
विष्णु तिवारी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इसे कहते है कमाल, माल के रूप में बड़े बड़े पोल और सवारी है लेकिन ड्राइवर नहीं। गोविंद नगर दीप सिनेमा मेन रोड पर हो रहा ये खेल आने-जाने वालों पर भारी भी पड़ सकता है।’ एक ने लिखा, ‘आज कल सब रिमोट कंट्रोल से चलता है, कुछ दिन के बाद हम सब भी चलेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ड्राइवर गुटखा लेने गया होगा, कानपुर का है ना।’
एक X यूजर ने लिखा, ‘ये कानपुर है, यहां एक से बढ़कर एक अजूबे होते रहते हैं।’ एक ने लिखा, ‘अगर गलती से ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ गई तो कई लोगों की जान जा सकती है।’ एक ने लिखा, ‘हम हेलमेट ना पहने तो हमारा चालान कर दिया जाता है लेकिन यहां तो कोई देखने वाला ही नहीं है। ट्रैक्टर का नंबर प्लेट भी नहीं है।’
कहा जा रहा है कि ट्रॉली पर लदे खंबे इतने बड़े थे कि वह ट्रैक्टर के ड्राइविंग सीट से भी आगे जा रहे थे। इससे ड्राइवर का बैठ पाना नामुमकिन था। इसीलिए ड्राइवर ने ट्रैक्टर की स्पीड को सेट कर दिया और नीचे से ही स्टेयरिंग संभालता रहा।