सोमवार 5 जुलाई को भारत की केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को खत्म करने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के साथ ही पाकिस्तान में खलबली मच गई। बॉर्डर पार से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी कश्मीर को लेकर अपनी बौखलाहट जाहिर की। हालांकि मैदान में उनकी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाने वाले गौतम गंभीर ने यहां भी शाहिद अफरीदी को करारा सबक सिखाया है।

दरअसल हुआ ये कि जम्मू कश्मीर से दारा 370 के खात्मे के ऐलान के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर अपनी तिलमिलाहट दिखाई। अफरीदी ने लिखा- कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉनल्ड ट्रंप को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।

 

अफरीदी के इस ट्वीट पर क्रिकेटर से बीजेपी सांसद बने गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया। गौतम ने लिखा- दोस्तों शाहित अफरीदी बिल्कुल ठीक हैं। वहां पर अनुत्तेजित आक्रामकता है, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। वह यह मामला सामने लाए, इसलिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।

इसके आगे गंभीर ने लिखा- बस वह इसमें एक बात लिखना भूल गए। वह यह है कि यह सब ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ में हो रहा है।’ चिंता मत कीजिए, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटा।

 

शाहिद आफरीदी के ट्वीट पर गंभीर के अलावा तमाम भारतीयों ने भी खूब कॉमेंट्स किए। बहुत से ऐसे यूजर्स ने शाहिद अफरीदी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जम्मू-कश्मीर पर प्रस्ताव को पढ़ने की सलाह भी दे डाली।