पाकिस्तान की संसद में एक अजीबो-गरीब और हास्यास्पद मामला सामने आया है। जब लाइव सत्र के दौरान अचानक एक गधा सीनेट के भीतर आ घुसा। उच्च सदन में कार्यवाही चल रही थी कि तभी यह जानवर आराम से अंदर पहुंच गया, जिसे देखकर सदस्य हैरान रह गए और सदन में ठहाकों का माहौल बन गया।

सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन गधा बिल्कुल बेफिक्र नजर आया। वह तेजी से अंदर की तरफ भाग आया और कई सांसदों से टकराने लगा, इसके बाद उसे बाहर ले जाया गया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इंडिगो फ्लाइट ने क्या किया! शादी के रिसेप्शन में ऑनलाइन शामिल हुए दूल्हा-दुल्हन, देखें कैसे माता-पिता ने दुखी मन से पूरी की रस्में, Vido Viral

इस घटना पर सीनेट अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी ने भी मजाकिया अंदाज़ में कहा, “जानवर भी चाहते हैं कि हमारे कानूनों में उनकी राय शामिल की जाए। इस कमेंट पर सदन में हंसी और तालियों की गूंज सुनाई दी। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर जानवर संसद परिसर तक कैसे पहुंच गया।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक असुरक्षित सर्विस कॉरिडोर के जरिए गधा पास के अस्तबलों से भटककर अंदर आ गया होगा। हालांकि इस लापरवाही ने संसद भवन की कमजोर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुराने सवालों को फिर से खड़ा कर दिया है।

सोशल मीडिया पर यह घटना मीम्स के लिए एक मजेदार विषय बन गई। एक यूजर ने लिखा- “गधों की संसद में एक और गधा आ गया।” दूसरे यूजर ने मज़ाक करते हुए कहा- “अपने ही लोगों में चला गया, परिवार से मिलने गया था, दोस्तों से मिलने गया होगा।” एक और यूजर ने लिखा- “घर देखकर आ गया होगा, परिवार याद आ गया होगा और क्या!” जबकि एक टिप्पणी में कहा गया “उसकी सीट पर कोई और बैठा था, इसलिए गुस्से में था।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं हैजब संसद परिसर में कोई जानवर घुसा हो। 2023 में भी एक आवारा कुत्ता संसद भवन में पहुंच गया था। हालांकि गधे की यह इस एंट्री हंसी का कारण बनी, लेकिन इसके साथ ही उसने देश की सबसे महत्वपूर्ण विधायी संस्था में सुरक्षा में हुई लापरवाही को भी उजागर कर दिया। पुरी मंदिर के सामने भजन में लीन दिखा बच्चा, आंखों में साक्षात ऐसा क्या अद्भुत दिखा? हाथ जोड़ने लगे लोग; देखें वायरल वीडियो