अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के सीने पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान वह एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने महिला के छाती पर दिया ऑटोग्राफ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जब आयोवा के बेटेनडोर्फ में स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने के लिए पहुंचे तो लोगों ने उनसे फोटो की मांग की। इसी दौरान एक महिला समर्थन ने ट्रम्प से अपने टैंक टॉप पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा। सीने पर ऑटोग्राफ की मांग सुनकर ट्रम्प ने ‘ओह माय गॉड’ कहते हुए ऑटोग्राफ दिया।

महिला ने पूर्व राष्ट्रपति को कहा-धन्यवाद

हालांकि बाद में उन्होंने महिला के हाथ पर भी साइन किया। वहीं महिला समर्थक ने इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद कहा और बताया कि वह और उसके पिता जी डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशंसक हैं। इसके बाद महिला काफी खुश नजर आ रही थी। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डोनाल्ड ट्रम्प के इस वीडियो पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक सभ्य नेता को ये सब करना शोभा नहीं देता है। एक अन्य ने लिखा कि महिलाओं का सम्मान करिए पूर्व राष्ट्रपति जी, महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है, यह आपको सीखने की जरूरत है। एक ने लिखा कि अगर किसी महिला ने ऑटोग्राफ मांगा है तो वो दे रहे हैं, इसमें गलत क्या है?

एक ने लिखा कि यह ट्रम्प की रणनीति का हिस्सा है, वह इससे लोगों के बीच पकड़ बनाने में कामयाब हो रहे हैं। एक ने लिखा कि कुछ लोगों को ट्रम्प की लोकप्रियता से काफी तकलीफ हो रही है, उन्हें ये तकलीफ होती रहेगी क्योंकि ट्रम्प अब और मज़बूत होते जा रहे हैं।

बता दें कि कई लोग डोनाल्ड ट्रम्प के इस वायरल वीडियो को लेकर निंदा कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं तो इसे जायज ठहरा रहे हैं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रम्प इस तरह ऑटोग्राफ देते नजर आए हों, 2015 में भी उन्होंने इस तरह का ऑटोग्राफ दिया था, जिस पर खूब बवाल हुआ था।