उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने एक अखबार में लेख लिखकर बताया है कि लखनऊ के पॉश इलाके में उन पर कुत्तों ने हमला कर दिया, पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इतना ही नहीं सुलखान सिंह ने कहा कि मैंने पुलिस आयुक्त से भी शिकायत की थी लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस व्यक्ति के कुत्ते ने सुलखान सिंह पर हमला किया, उसके घर पर खड़ी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है, साथ में पुलिस भी लिखा हुआ है।

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने लगाया गंभीर आरोप

पूर्व डीजीपी रहे सुलखान सिंह ने लेख लिखकर बताया है कि लखनऊ का गोमती नगर विस्तार अराजकता का क्षेत्र बन रहा है। सड़कों पर लोग बड़े कुत्ते बाँध कर रखते हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन एक कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया तो डंडे से मारकर अपनी जान बचाई थी। इसकी शिकायत करने जब वह कुत्ते के मालिक के पास गए तो वह बदतमीजी करने लगा।

‘अपनी इज्जत बचाते हुए वहां से चला गया’

सुलखान सिंह ने आगे लिखा, “मैं अपनी इज्जत बचाते हुए वहां से चला आया। एक और शख्स है जिसके घर के बाहर कुत्ते रहते हैं, जो हमलावर रहते हैं।” उन्होंने कहा कि दोनों के घर/गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। मैंने जब इसकी शिकायत लखनऊ विकास प्राधिकरण में की तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस आयुक्त को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लखनऊ विकास प्राधिकरण पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पूर्व डीजीपी ने आरोप लगाया कि “लखनऊ विकास प्राधिकरण सिर्फ वसूली में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे बुलडोजर सिर्फ गरीबों की झोपड़ी उजाड़ने के लिए है। आधिकारियों को शायद इंतजार है कि किसी को कुत्ते मार डालें। बड़ी उम्मीद से लखनऊ में बसे थे लेकिन अब असहनीय हो रहा है।”

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर सुलखान सिंह का यह लेख वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘सुलखान सिंह साहब उत्तर प्रदेश के डीजी‌पी थे तो महज उनके PS के फोन पर लोग थर्राने लगते थे, जिनके व्यवहार, सहजता, ईमानदारी एक मिशाल है लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ के अफसर को फोन किया तो उसने इनका मजाक बनाया। कुत्ता मालिक से शिकायत की तो वो मारपीट पर उतर आया।’

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, ‘भाजपा सरकार के लिये यूपी पुलिस के लिये श्री सुलखान सिंह की ये शिकायत शर्म का विषय है आदरणीय योगी जी। उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख रहे व्यक्ति को एक अदना सा भाजपा वाला तंग करे? ये सिर्फ़ भाजपा राज में संभव है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जो कभी सबको सुरक्षा देते थे आज उनको भी मारपीट का डर सता रहा है। यह कोई और नहीं यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी रहे आदरणीय सुलखान सिंह खुद बता रहे हैं। सोचिये क्या हाल है प्रदेश का।’