Viral Video: मां तो आखिर मां होती है… चाहें किसी भी जीव की मां हो। इंसान हो या जानवर, अधिकतर जीवों को अपने बच्चों से प्यार होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे। मां की ममता का ये जीता जागता उदाहरण है। इसे देखने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा। इंस्टाग्राम पर लोग इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह इंटरनेट की सबसे खूबसूरत वीडियो में से एक है।

पिल्लों को डांट सुनता देख पहले चुप थी मां

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि दो पिल्ले चुपचाप बैठे हैं, मालिक उनसे कुछ कह रहा है। दोनों पिल्ले उदास चेहरों के साथ चुपचाप उसकी बात सुन रहे हैं। वीडियो से समझ आ रहा है कि मालिक उन्हें डांट रहा है। थोड़ी दूरी पर उनकी मां चुपचाप बैठी यह सब देख रही है। वह चुपचाप सब सुन रही है, शायद उसे यह पता है कि बच्चों ने गलती की है।

मालिक बीच-बीच में मां की तरफ इशारा कर पिल्लों को डांट रहा है। मां फिर भी कुछ नहीं कहती है। हालांकि पिल्लों को मालिक की डांट अच्छी नहीं लग रही है, वे गर्दन नीचे झुकाकर चुपचाप उसकी डांट को इग्नोर कर रहे हैं। मालिक पिल्लों को पकड़कर उनकी गलती का एहसास कराता है। पास में तकिया जैसी कोई चीज रखी हुई है जो फटी हुई है। शायद पिल्लों ने ही तकिए को खेल-खेल में फाड़ दिया है, अब इनकी मस्ती भी तो कम नहीं होती। हालांकि इसके बाद जो होता है अब वह सोशल मीडिया पर वायरल है।

डॉगी मां ने बच्चों को बचाने के लिए मालिक पर मारा झपट्टा

दरअसल, मालिक पिल्लों को डांटते हुए अपना चप्पल निकाल लेता है, वह हाथ में चप्पल लेकर पिल्लों का डांटकर डराता है। मां फिर भी चुप है मगर जैसे ही वह चप्पल लेकर पिल्ले को मारने जाता है, मां अपने मालिक पर झपट्टा मार देती है। मां की ममता मालिक पर हावी हो जाती है। हालांकि वह मालिक को काटती नहीं है, कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है मगर उन्हें बच्चों को मारने से रोक देती है। वह चप्पल छीनने की लगातार कोशिश कर रही है, मानो वह मालिक से कर रही होती है कि मेरे बच्चों को मत मारो, मैं हूं उनके लिए। मालिक यह देखकर हैरान रह जाता है। वह कई बार चप्पल से पिल्लों पर हमला करने की कोशिश करता है मगर डॉगी उसे हर बार रोक लेती है। यह वीडियो वाकई इमोशनल करने वाला है।

इस वीडियो को इंस्टा पर newsdiggy नामक यूजर ने शेयर किया है। इस पर लोगों ने भर-भर के कमेंट किए हैं। इसे शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक क्यूट सा वीडियो, जिसमे एक मां की भावनाएं- कितना सुंदर वीडियो है… वह तब तक नहीं हिली जब तक वह डांट रहा था .. क्योंकि वह जानती थी कि पिल्ले गलत थे …लेकिन जिस क्षण उसने शारीरिक होने की प्रयास किया .. वह उस पर झपट गईं .. शानदार।’ इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है एक और बात उसने हमला नहीं किया। वहीं दूसरे ने लिखा, बच्चे कितने क्यूट हैं मां भी कितनी सुंदर है। नीचे देखें वीडियो-

Hamirpur News: दुल्हन ने वरमाला से ठीक पहले शादी करने से मना कर दिया। वह अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी। उसने जब अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो उसका जवाब सुनकर दंग रह गई, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ?