Dog Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं और इंसानियत की गहराई तक झकझोर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी अपने साथी की मौत के बाद तड़प उठता है और बार-बार उसे उठाने की कोशिश करता है। यह वीडियो देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गईं और सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा गया है।
साथी की मौत से टूटा डॉगी का दिल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर foundhere_love नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे दो डॉगी हैं। उनमें से एक मरा हुआ है, लेकिन दूसरा डॉगी यह समझ ही नहीं पाता कि उसका साथी अब कभी नहीं उठेगा। वह बार-बार उसके पास जाकर उसे उठाने की कोशिश करता है, उसे पंजों से हिलाता है, कभी उसकी नाक से सूंघता है। यह नजारा देखने वालों का दिल दहला देता है।
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स भावुक हो गए। किसी ने लिखा, “जानवर भी इंसानों से ज्यादा वफादार और संवेदनशील होते हैं।” तो किसी ने कमेंट किया, “यह वीडियो दिल चीर देने वाला है।” हजारों लोग इस वीडियो पर अपने-अपने भावनात्मक रिएक्शन दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 10 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैंने जो बात नोटिस की, वो ये कि जब वो उसे जगाने की कोशिश कर रहा था, तो उसके पंजे उसके शरीर को खरोंच रहे थे। उसने सोचा कि इससे उसे दर्द होगा, इसलिए उसने अपने बनाए खरोंचों को चाटना शुरू कर दिया। इतना सोचने वाला पार्टनर इंसानों में नहीं होता, ये इंसानियत में दुर्लभ है।”
दूसरे यूजर ने कहा, “छोटा सा ही तो जीवन होता है मासूम बच्चों का, और उसमें भी लोग उन्हें घर के बाहर चैन से बैठने नहीं देते… कोई पत्थर फेंकता है, कोई गाड़ी चढ़ा के निकल जाता है। सोचो, उनके पास सिर्फ प्यार मांगने का वक़्त होता है, और उनसे वो भी छीन लिया जाता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “शरीर मर गया। क्या प्यार भी मर गया? तो क्या ‘हमेशा’ वाकई झूठ है?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने मुझे रुला दिया।”