Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक वफादार डॉगी ने मासूम बच्चे की जान बचाकर यूजर्स का दिल जीत लिया। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग डॉगी की वफादारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

डॉगी ने मासूम की जान बचा ली

वीडियो जिसे एक्स पर JASIM PATHAN नाम के यूजर ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने छोटे से बच्चे को स्ट्रॉलर में रखकर कुछ काम कर रही है। लेकर कहीं जा रही होती है। स्ट्रॉलर जो घर से बाहर खाली जगह पर रखा गया है धीरे-धीरे घर के आगे मौजूद नाले की तरफ लुढ़कने लगता है। कुछ ही सेकंड में लगता है कि स्ट्रॉलर बच्चा सहित नाले में गिर जाएगा। लेकिन तभी वहां मौजूद डॉगी ने गजब की फुर्ती और समझदारी दिखाते हुए स्ट्रॉलर को पकड़ लिया और मासूम की जान बचा ली।

कितने संवेदनशील हैं यह… साथी की मौत के बाद तड़प उठा डॉगी, बार-बार उठाने की करने लगा कोशिश, दिल चीर रहा Viral Video

वीडियो में डॉगी की तेजी और सतर्कता देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने डॉगी को ‘हीरो डॉग’ का खिताब दे दिया। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं जानवर,” तो किसी ने कहा, “इस डॉगी को अवार्ड मिलना चाहिए।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि जानवरों का प्यार और वफादारी इंसानों से किसी भी तरह कम नहीं होती। यहां तक वे कई बार इंसानों से भी अधिक संवेदनाएं दिखाते हैं, जिससे लोग हैरान रह जाते हैं। खासकर कुत्ते हमेशा से अपनी निष्ठा और बहादुरी के लिए जाने जाते हैं। इस घटना ने न केवल मासूम की जान बचाई बल्कि लोगों को यह भी सिखाया कि इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता कितना गहरा हो सकता है।

फन फैलाए बैठे थे नागराज, कर रहे थे अटैक, तभी शख्स ने आगे बढ़कर कर लिया किस, Viral Video देख यूजर्स बोले – बड़े खतरनाक लोग हैं

वायरल वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और यह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। डॉगी की यह बहादुरी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कुत्तों की वफादारी और protective instinct हमेशा से ही दिल छू लेने वाले होते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस कुत्ते ने बच्चे की जान बचाई, जबकि माँ को इसकी जानकारी तक नहीं थी। यह एक बार फिर साबित करता है कि कुत्ते सिर्फ पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार के संरक्षक भी होते हैं।”