Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कोई भावुक हुए बिना नहीं रह पा रहा। कहते हैं “मां तो मां होती है”, और यही बात इस वीडियो में साफ दिखाई देती है। इंसान हो या जानवर, मां का दिल हमेशा एक जैसा होता है – अपनों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने वाला।

आग से सभी पिल्लों को सुरक्षित ले आई बाहर

वायरल हो रहा यह वीडियो एक डॉगी मां का है, जिसने आग की लपटों में झुलसने के बावजूद अपने नन्हे-नन्हे बच्चों को मौत के मुंह से खींचकर बाहर निकाल लिया। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि एक घर में अचानक आग लग जाती है और उसमें डॉगी और उसके पिल्ले फंसे होते हैं। आग तेजी से फैलती है, धुआं बढ़ता जाता है, लेकिन उसी वक्त सामने आती है वह बहादुर मां।

वीडियो में दिखाया गया है कि बिना अपनी परवाह किए वह जलती हुई जगह के अंदर जाती है और एक-एक करके अपने बच्चों को मुंह में दबाकर बाहर लाने लगती है। उसका शरीर कई जगह से झुलस चुका होता है, लेकिन उसके कदम रुकते नहीं। दर्द सहते हुए भी वह सिर्फ इतना सोच रही होती है कि उसके बच्चे सुरक्षित रहें।

नशे में घर का रास्ता भूल गए चाचा-जी, ढूंढने को निकला पालतू बैल और इस तरह ले आया वापस, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

हर बार अंदर जाते वक्त उसके चेहरे पर डर नहीं, बल्कि हिम्मत और ममता की चमक दिखाई देती है। बाहर मौजूद लोग भी उसकी जज्बे को देखकर हैरान रह जाते हैं। शायद ऐसा ही होता है हर मां का प्रेम—निस्वार्थ, अडिग और असीम।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले कमेंट्स किए। किसी ने लिखा— “जानवर हों या इंसान, मां का प्यार सबसे बड़ा होता है।” दूसरे यूजर ने भावुक होकर कहा— “यह वीडियो देखकर आंखें नम हो गईं, यह असली हीरो हैं।” कई लोगों ने यह भी कहा कि हम अक्सर जानवरों की ममता को कम आंकते हैं, जबकि उनका प्यार कई बार इंसानों से भी ज़्यादा सच्चा निकलता है।

चरणामृत कह कर शख्स ने लोगों के बीच बांट दिया नींबू का रस, पीते ही कुछ यूं आया रिएक्शन, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

यह वायरल वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, जीवन का बड़ा सबक है – मां की ममता हर मुश्किल पर भारी पड़ सकती है। चाहे हालात कितने भी खतरनाक क्यों न हों, मां हमेशा अपने बच्चों की ढाल बनकर खड़ी रहती है। इस डॉगी ने साबित कर दिया कि प्रेम और साहस की कोई भाषा नहीं होती, बस दिल चाहिए… और मां का दिल सबसे बड़ा होता है।